पटना: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते भारी संख्या में भारतीय वहां अटके हैं. इसमें वैसे छात्र-छात्राओं की संख्या सर्वाधिक है जो उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये थे. वे यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में फंसे हैं और स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है. भारत सरकार वहां अटके अपने नागरिकों की वापसी के लिए सारे उपाय कर रही है. अभी तक सैकड़ों लोगों की वापसी हो चुकी है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने इस कार्य में कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आभार प्रकट किया है.
सुशील मोदी ने इस बारे में एक के बाद एक ट्वीट किये. उन्होंने लिखा कि एयर इंडिया की चार्टर्ड उड़ान से 470 छात्रों का पहला जत्था रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो चुका है. चार्टर्ड विमान का किराया भारत सरकार चुकायेगी. बिहार के जो छात्र दिल्ली या मुंबई पहुंचेंगे, उन्हें घर लाने की निशुल्क व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद. मोदी ने लिखा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर संबंध का असर है कि रूस की सेना और विदेश विभाग के अधिकारी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग दे रहे हैं.
-
यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अपील है कि वे छात्र के नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण के साथ अपने गृह जिले के डीएम से सम्पर्क करेें, ताकि छात्र की सही पहचान कर वापसी मिशन को ठीक से कोआर्डिनेट किया जा सके।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अपील है कि वे छात्र के नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण के साथ अपने गृह जिले के डीएम से सम्पर्क करेें, ताकि छात्र की सही पहचान कर वापसी मिशन को ठीक से कोआर्डिनेट किया जा सके।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अपील है कि वे छात्र के नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण के साथ अपने गृह जिले के डीएम से सम्पर्क करेें, ताकि छात्र की सही पहचान कर वापसी मिशन को ठीक से कोआर्डिनेट किया जा सके।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022
-
एयर इंडिया की चार्टर्ड उडान से 470 छात्रों का पहला जत्था रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो चुका है। चार्टर्ड विमान का किराया भारत सरकार चुकायेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बिहार के जो छात्र दिल्ली या मुंबई पहुँचेगे, उन्हें घर लाने की निशुल्क व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद।
">एयर इंडिया की चार्टर्ड उडान से 470 छात्रों का पहला जत्था रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो चुका है। चार्टर्ड विमान का किराया भारत सरकार चुकायेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022
बिहार के जो छात्र दिल्ली या मुंबई पहुँचेगे, उन्हें घर लाने की निशुल्क व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद।एयर इंडिया की चार्टर्ड उडान से 470 छात्रों का पहला जत्था रोमानिया से भारत के लिए रवाना हो चुका है। चार्टर्ड विमान का किराया भारत सरकार चुकायेगी।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022
बिहार के जो छात्र दिल्ली या मुंबई पहुँचेगे, उन्हें घर लाने की निशुल्क व्यवस्था करने के लिए बिहार सरकार को धन्यवाद।
-
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर संबंध का असर है कि रूस की सेना और विदेश विभाग के अधिकारी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग दे रहे हैं। यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की बस पर तिरंगा लगा होना ही सुरक्षा की बड़ी गारंटी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रूस के राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर संबंध का असर है कि रूस की सेना और विदेश विभाग के अधिकारी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग दे रहे हैं। यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की बस पर तिरंगा लगा होना ही सुरक्षा की बड़ी गारंटी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022रूस के राष्ट्रपति पुतिन से प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर संबंध का असर है कि रूस की सेना और विदेश विभाग के अधिकारी भारतीयों की सुरक्षित वापसी में पूरा सहयोग दे रहे हैं। यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की बस पर तिरंगा लगा होना ही सुरक्षा की बड़ी गारंटी है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022
-
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 26, 2022
ये भी पढ़ें: क्रेन में फंसे बिहार पुलिस अधिकारियों के लाल, वैशाली की बेटी ने लगाई PM और CM से गुहार
यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की बस पर तिरंगा लगा होना ही सुरक्षा की बड़ी गारंटी है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के कूटनीतिक और व्यावहारिक प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. उन्होंंने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से अपील की है कि वे छात्र के नाम, पासपोर्ट नंबर और अन्य विवरण के साथ अपने गृह जिले के डीएम से सम्पर्क करेें ताकि छात्र की सही पहचान कर वापसी मिशन को ठीक से कोआर्डिनेट किया जा सके.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से छात्रा ने भेजा वीडियो मैसेज, कहा- 'खाना खत्म हो रहा है, जल्द मदद करे सरकार..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP