ETV Bharat / city

बोले BJP सांसद- JDU से मधुर संबंध बनाने की जरूरत, लड़ने की नहीं

बिहार में उपचुनाव में 5 सीटों में से 4 सीटों पर JDU चुनाव लड़ेगी. इस बारे में जब सांसद गोपाल नारायण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनलोगों ने अपनी राय BJP इलेक्शन कमिटी को दे दी है. अब आलाकमान तय करेगा कि BJP को कितनी सीटों पर लड़ना है.

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 10:53 PM IST

मंत्री

नई दिल्ली/पटना: बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर और लोकसभा के एक सीट पर उपचुनाव होना है. इससे पहले ही महागठबंधन टूटता हुआ दिख रहा है. महागठबंधन में अन्य दलों के नेताओं ने आरजेडी पर आरोप लगाया है कि आरजेडी ने बिना बातचीत किए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. इस बाबत बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने महागठबंधन पर तंज कसा है.

'स्वार्थ के लिए एकजुट हुई महागठबंधन'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में जितने भी दल हैं, वे सब स्वार्थ और सत्ता के लिए एकजुट हुए थे. उन्होंने कहा कि इन दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है. वहीं, सूत्रों के अनुसार बिहार में उपचुनाव में 5 सीटों में से 4 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. इस बारे में जब सांसद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनलोगों ने अपनी राय बीजेपी इलेक्शन कमिटी को दे दी है. अब आलाकमान तय करेगा कि बीजेपी को कितनी सीटों पर लड़ना है.

जानकारी देते राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह

'आपसी झगड़े से जनता के बीच गलत संदेश'
एनडीए गठबंधन को लेकर सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच मधुर संबंध रखने की जरुरत है. सीट के बंटवारे को लेकर दोनों दलों को आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आपस में झगड़ा करके वे जनता के बीच गलत मैसेज नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने सीट को बढ़ाने को लेकर मांग जरूर रखी है.

'केंद्रीय नेतृत्व लेगा CM कैंडिडेट का निर्णय'
वहीं, आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जब सांसद से एनडीए के सीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर जेडीयू और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आपस में मिलकर निर्णय लेगा. केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह उनलोगों को स्वीकार होगा.

नई दिल्ली/पटना: बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर और लोकसभा के एक सीट पर उपचुनाव होना है. इससे पहले ही महागठबंधन टूटता हुआ दिख रहा है. महागठबंधन में अन्य दलों के नेताओं ने आरजेडी पर आरोप लगाया है कि आरजेडी ने बिना बातचीत किए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. इस बाबत बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने महागठबंधन पर तंज कसा है.

'स्वार्थ के लिए एकजुट हुई महागठबंधन'
बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में जितने भी दल हैं, वे सब स्वार्थ और सत्ता के लिए एकजुट हुए थे. उन्होंने कहा कि इन दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है. वहीं, सूत्रों के अनुसार बिहार में उपचुनाव में 5 सीटों में से 4 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. इस बारे में जब सांसद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनलोगों ने अपनी राय बीजेपी इलेक्शन कमिटी को दे दी है. अब आलाकमान तय करेगा कि बीजेपी को कितनी सीटों पर लड़ना है.

जानकारी देते राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह

'आपसी झगड़े से जनता के बीच गलत संदेश'
एनडीए गठबंधन को लेकर सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच मधुर संबंध रखने की जरुरत है. सीट के बंटवारे को लेकर दोनों दलों को आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि आपस में झगड़ा करके वे जनता के बीच गलत मैसेज नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने सीट को बढ़ाने को लेकर मांग जरूर रखी है.

'केंद्रीय नेतृत्व लेगा CM कैंडिडेट का निर्णय'
वहीं, आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जब सांसद से एनडीए के सीएम कैंडिडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर जेडीयू और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आपस में मिलकर निर्णय लेगा. केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह उनलोगों को स्वीकार होगा.

Intro:स्वार्थ और सत्ता के लिए बना था महागठबंधन जो बिखर गया- गोपाल नारायण सिंह

'बिहार में nda सरकार है इसलिए bjp-जदयू को आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए, जनता में गलत संदेश जाता है'

इसमें से किसी एक को हेडलाइन बना लीजिएगा

नयी दिल्ली- बिहार में विधानसभा के 5 सीटों पर उपचुनाव होना है और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन उपचुनाव से पहले ही महागठबंधन टूट गया है, महागठबंधन के दल आरजेडी पर आरोप लगा रहे हैं कि आरजेडी ने बिना बातचीत किए कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी अपना उम्मीदवार उतार रहे हैं, vip पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी भी अपनी उम्मीदवार उतार रहे हैं, कांग्रेस ने तो सभी पांचों सीट पर विधानसभा के उपचुनाव में अपना कैंडिडेट उतारने का निर्णय ले लिया, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार रही है


Body:वह महागठबंधन में हुए बिखराव पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में जितने भी दल हैं सब स्वार्थ और सत्ता के लिए एकजुट हुए थे और कुर्सी के लिए संघर्ष कर रहे थे, इन दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है

वहीं सूत्रों के अनुसार बिहार में 5 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में 4 सीटों पर जेडीयू लड़ेगी और एक सीट पर बीजेपी लड़ेगी. गोपाल नारायण सिंह से जब पूछा गया कि क्या आप चाहते हैं कि बीजेपी को बिहार में विधानसभा के उपचुनाव में ज्यादा सीट पर लड़ना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमेटी जो बीजेपी की है उसको हम लोगों ने अपनी राय दे दी है, अब आलाकमान को तय करना है कि बीजेपी को कितना सीट पर उपचुनाव लड़ना वैसे बिहार में bjp-जदयू गठबंधन की सरकार चल रही है, जेडीयू से बीजेपी को झगड़ना नहीं चाहिए, मधुर संबंध रखना चाहिए क्योंकि अगर बीजेपी और जेडीयू के बीच झगड़ा चलेगा तो जनता में गलत मैसेज जाता है


Conclusion:वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इस पर जेडीयू और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व मिलकर निर्णय लेगा, बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा वह हम लोगों को स्वीकार होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.