पटनाः बिहार राजद विधायक भाई बीरेंद्र की बर्खास्तगी की मांग (Demand for Dismissal Bhai Birendra) को लेकर भाजपा आक्रमक हो गई है. भाजपा कोटे के बिहार विधान परिषद सदस्यों ने बिहार विधान परिषद के मुख्य द्वार भाई बीरेंद्र के बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही बिहार विधान सभा के अध्यक्ष और बिहार विधान परिषद के सभापति को लिखित आवेदन देकर उन पर भाई बीरेंद्र पर कार्रवाई की मांग करने की बात कही है.
इन्हें भी पढ़ें-जदयू विधायक निरंजन मेहता की पत्नी हारी मुखिया चुनाव, मधुबन पंचायत से पूजा कुमारी ने चटाया धूल
इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि भाई बीरेंद्र ने बीजेपी विधायक संजय सरावगी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, वह गलत है. उन्होंने भाई बिरेंद्र के बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि राजद राजद के लोग लालू राज लाना चाहते हैं. और उसी की याद दिलाना चाहते हैं.यही कारण है कि विधान मंडल परिषद में इस तरह का बर्ताव राजद के विधायक कर रहे हैं.
विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि मामले में लिखित शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को गई है. हम विधान परिषद अध्यक्ष से लिखित शिकायत कर राजद विधायक भाई बीरेंद्र को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का व्यवहार राजद ने किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
इन्हें भी पढ़ें-BJP विधायक ने बढ़ाई JDU मंत्री की मुश्किलें, सदन में संजय सरावगी ने उठाया भ्रष्टाचार का मामला
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP