पटनाः बिहार में जारी सियासी गर्मा-गर्मी के बीच बीजेपी के फायर ब्रांड नेता जीवेश मिश्रा शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्हें गरेड़िया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को असली यादव बताया. तेजस्वी यादव के ठंडा कर देंगे वाले बयान पर जीवेश मिश्रा तेजस्वी यादव पर खूब बरसे. इस बाबत जीवेश मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में भारत का संविधान सभी को विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने का समभाव से अधिकार देता है. तभी आज एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका है. ओरिजनल यादव कौन है के प्रश्न पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि असली यादव नित्यानंद राय हैं, रामसूरत राय हैं. उधर तो गरेड़ियों की जमात है.
ये भी पढ़ेंः नित्यानंद राय पर भड़के तेजस्वी, कहा, ये बिहार है, सब कुछ ठंडा कर दिया जाएगा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कहा बेअक्लः तेजस्वी पर भड़कते हुए बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि ये जो राजशाही टाइप लोग हैं, तेजस्वी यादव जैसे लोग, जो ये समझते हैं कि वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं इसलिए अक्ल हो या न हो वही उपमुख्मंत्री बनेंगे, तो यह भ्रम है. आज ललित प्रसाद यादव जैसा पढ़े-लिखे आदमी को मंत्री बनने के लिए 25 साल इंतजार करना पड़ा . बिहार में ये लोग जो राजशाही चला रहे हैं, येलोग भ्रम में हैं. बिहार के सभी यादव के बेटे को चाहे वो पढ़े लिखें हो या गाय-भैंस चरा रहे हो या मजदूरी कर रहे हो सबको मुख्यमंत्री बनने का अधिकार है.
शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर दागा सवालः बीजेपी के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के मामले में तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या हुआ तेरा वादा. डिप्टी सीएम की शपथ लेते ही बड़े जोश में तेजस्वी यादव पर ने कहा था कि जांच कमेटी बना दी है. दो दिन के अंदर जांच कर के कार्रवाई करेंगे. अब क्या हुआ. पांच दिन हो गए हैं, अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. उपमुख्यमंत्री शिक्षक अभ्यर्थियों को जवाब दें. इन्होंने सत्ता में आने के लिए जनता को ठगकर 70 से 75 सीट ले आये. कहा था कि पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देंगे, लेकिन पहली कैबिनेट में पहली कलम से जंगल राज आने का आहट इन्होंने दे दिया. अपने लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी, अपने लिए जेड सुरक्षा तेजस्वी यादव ले लिये, वह जवाब दें, कि हमारी सरकार में उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी और जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्हें उनकी ही सरकार में इसकी जरूरत क्यों पड़ गई. इससे वह खुद प्रमाणित कर रहें हैं कि जंगलराज तीन का आगाज हो चुका है.
तेजस्वी यादव ने साधा था नित्यानंद राय पर निशानाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप को लेकर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा के केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि "वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा".