पटना: बीजेपी के शिष्टमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. चुनाव आयोग के द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी को बैनर पोस्टर न लगाने देने पर शिष्टमंडल के सदस्यों ने बिहार निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी.
प्रचार में बैनर-पोस्टर की बड़ी भूमिका
बीजेपी नेता देवेंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर की बड़ी भूमिका होती है. राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नाम से पोस्टर बैनर लगाकर लोगों तक अपना संदेश पहुंचाते हैं. अगर पार्टियों को होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं मिलती है तो इससे प्रचार में बाधा आती है. इसी सिलसिले राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है.
आयोग ने दिया आश्वासन
बीजेपी नेता ने कहा कि आयोग के तरफ से हमें आश्वासन दिया गया है. आयोग ने कहा है कि कानून को ध्यान में रखते हुए इस तरह के नियम अपनाए गए है. केंद्रीय चुनाव आयोग से इस सिलसिले में बात करके जो जरुरी निर्देश होंगे वो पार्टी को दिए जाएगें.