पटना: महाराष्ट्र में बरकरार राजनीतिक संकट पर बीजेपी ने शिवसेना पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि पार्टी नीति और सिद्धांत के रास्ते से भटक गई है. परिवारवाद के मोह में फंसकर शिवसेना को न माया मिली न राम.
'शिवसेना को नहीं रहा कूटनीति और सिद्धांतों से मतलब'
नवल किशोर यादव ने कहा कि शिवसेना को कूटनीति और सिद्धांतों से मतलब नहीं रह गया है. अब उन्हें बस परिवार की चिंता है. जब आप नीति और सिद्धांतों से भटक जाते हैं तो जनता भी आपका साथ छोड़ देती है.
बीजेपी का शिवसेना पर आरोप
बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी पेंच अब भी सुलझ नहीं पाया है. सरकार बनाने को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं दिखाई दे रही है. इस राजनीतिक संकट के लिए बीजेपी ने शिवसेना को दोषी ठहराया है.