पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक के फैसले पर बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी में सभी निर्णय होटवार जेल से लिए जाते हैं.
'सारे निर्णय एक परिवार ही लेता है'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरजेडी का कोई विधायक हो या अन्य कोई नेता, वो सिर्फ नाम के हैं. पार्टी में उनकी कोई बात नहीं चलती है. ये परिवार की पार्टी है. सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक होती है. इस बैठक में भी सारे निर्णय एक परिवार ही लेता है.
'सबक नहीं ले रहे हैं लालू यादव'
अजफर शम्सी ने तंज कसते हुए कहा कि आज पार्टी के जो हालात हैं, वो सब देख रहे हैं. परिवारवाद के कारण ही आरजेडी में मौजूद सभी दिग्गज नेता धीरे-धीरे इससे अलग हो रहे हैं. इसके बावजूद भी लालू यादव सबक नहीं ले रहे हैं
आरजेडी पर तंज
दरअसल, आरजेडी की बैठक में विधान परिषद उम्मीदवार के नाम की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पर छोड़ा गया है. इसको लेकर ही बीजेपी प्रवक्ता ने आरजेडी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कहते रहे हैं कि इस पार्टी में सारे निर्णय होटवार जेल से लिये जाते हैं. ये बात आज एक बार फिर सामने आ गई.