ETV Bharat / city

'आरोपों वाली पार्टी बन गई है RJD, किसी ने 5 करोड़ ठग लिए तो कोई लाखों ठग ले गया'

तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं पर पांच करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है. बीजेपी ने कहा कि आरजेडी पहले तारीख पर तारीख वाली पार्टी थी लेकिन अब आरोप पर आरोप वाली पार्टी बन गई है. पढ़ें पूरी खबर...

lalu tejashwi
lalu tejashwi
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:52 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), सांसद मीसा भारती और अन्य नेताओं पर टिकट के नाम पर पांच करोड़ रूपये की ठगी मामले को लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि तारीख पर तारीख वाली आरजेडी अब आरोपों वाली पार्टी बन गई है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरू, वकील को नोटिस, तेजस्वी सहित अन्य पर दर्ज है FIR

"राजद पहले तारीख पर तारीख वाली पार्टी बनी हुई थी, चूंकि उस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल और बेल के चक्कर में पड़े थे. लेकिन अब लगता है कि अब यह आरोपों वाली पार्टी बन गई है. यह आरोप आरजेडी के सहजादे तेजप्रताप यादव ने ही लगाया है. संजीव सिंह से पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप तेजस्वी यादव पर लगा है. इसपर आरजेडी को जनता को जवाब देना चाहिए."- डॉ. रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक हाल ही में तेजप्रताप यादव ने युवा आरजेडी के एक नेता के द्वारा लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया था. वहीं, इसके बाद तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत महागठबंधन के कई नेताओं पर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है.

यह आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने लगाया है. उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था. इनमें मीसा भारती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रवक्ता राजेश राठौर और सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद के नाम भी शामिल है. उनका आरोप है कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी.

फिर, 15 जनवरी 2019 को उन्होंने ये रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला. इसके बाद संजीव कुमार ने तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

बता दें इस मामले पर तेजस्वी यादव ने सफाई भी दी थी. उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया था. साथ ही इसकी जांच कराने की बात कही थी. इधर, मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने वाले संजीव सिंह को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा है.

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), सांसद मीसा भारती और अन्य नेताओं पर टिकट के नाम पर पांच करोड़ रूपये की ठगी मामले को लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. रामसागर सिंह ने कहा कि तारीख पर तारीख वाली आरजेडी अब आरोपों वाली पार्टी बन गई है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के मामले की जांच शुरू, वकील को नोटिस, तेजस्वी सहित अन्य पर दर्ज है FIR

"राजद पहले तारीख पर तारीख वाली पार्टी बनी हुई थी, चूंकि उस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल और बेल के चक्कर में पड़े थे. लेकिन अब लगता है कि अब यह आरोपों वाली पार्टी बन गई है. यह आरोप आरजेडी के सहजादे तेजप्रताप यादव ने ही लगाया है. संजीव सिंह से पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप तेजस्वी यादव पर लगा है. इसपर आरजेडी को जनता को जवाब देना चाहिए."- डॉ. रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

देखें वीडियो

बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक हाल ही में तेजप्रताप यादव ने युवा आरजेडी के एक नेता के द्वारा लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया था. वहीं, इसके बाद तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत महागठबंधन के कई नेताओं पर पर पांच करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है.

यह आरोप कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने लगाया है. उन्होंने पटना के सीजेएम कोर्ट में 18 अगस्त को परिवाद दायर किया था. इनमें मीसा भारती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रवक्ता राजेश राठौर और सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद के नाम भी शामिल है. उनका आरोप है कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के लिए सभी आरोपितों ने उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी.

फिर, 15 जनवरी 2019 को उन्होंने ये रुपए दे दिए, इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा, लेकिन वह भी नहीं मिला. इसके बाद संजीव कुमार ने तेजस्वी यादव पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

बता दें इस मामले पर तेजस्वी यादव ने सफाई भी दी थी. उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया था. साथ ही इसकी जांच कराने की बात कही थी. इधर, मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने वाले संजीव सिंह को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.