पटना: बिहार में मौसम मिजाज बदल गया है. विशेष रूप से उत्तर और दक्षिणी बिहार में आसमान में लगातार बादल छाये रहेंगे. इधर मौसम में अचानक बदलाव (Bihar Weather Change) आने से सूबे के उच्चतम तापमान में एक से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश से ट्रफ लाइन गुजरने के कारण शनिवार को उत्तरी बिहार में आंधी के साथ बारिश हुई. राज्य में सर्वाधिक बारिश ठाकुरगंज में 56.2 मिलीमीटर दर्ज की गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिससे उत्तर बिहार में जमकर बारिश हो रही है. इस तरह की बारिश होना सामान्य बात है. आगे भी प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गुरुवार के बाद आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना
उत्तर बिहार के नौ जिलों में ओरेंज अलर्ट: गौरतलब है कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. मौसम की स्थिति को देखते हुए उत्तर बिहार के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने 24 घंटे का ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया औैर किशनगंज में बिजली के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. उत्तर बिहार के बाकि जिलों और दक्षिण-पश्चिमी बिहार को छोड़कर अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट रहेगा.
डिहरी राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान: शनिवार को राज्य में सर्वाधिक गर्म स्थान डिहरी रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी में अधिकतम तापमान 35.2 तो न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. उत्तर बिहार में झमाझम बारिश का असर प्रदेश के मौसम में देखा गया. दोपहर में राजधानी में तेज हवा चली, जिससे वातावरण में धूल कण की मात्रा ज्यादा थी. मौसम वैज्ञैनियों का कहना है कि राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में रविवार को तेज हवा चलने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 1, 2022
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) May 1, 2022
40 से 60 किलोमीटर की गति से चल सकती है हवा: 40 से 60 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती है. खासकर तेज हवा के दौरान बड़े पेड़ों के नीचे ना जाएं. बिजली के पोल से भी दूर रहें. मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं, किशनगंज में 39.8, तैयबपुर में 39, रुपौली 38.2, पूर्णिया में 33.4 एवं दरभंगा 28.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. रविवार को भी उत्तरी बिहार में आंधी के साथ बारिश का अनुमान है. कुछ इलाके में मेघ गर्जन की आशंका है. वहीं, कई इलाकों में ओले भी पड़ने की संभावना हैं. वहीं, दक्षिण बिहार में तेज हवाएं चल सकती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP