ETV Bharat / city

56 लाख की रंगदारी समेत अन्य कांडों में वांछित 2 कुख्यात गोपालगंज से गिरफ्तार, बिहार STF ने दबोचा - मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से कुख्यात रवि शाह और छोटू कुमार को गिरफ्तार (Ravi Sah And Chotu Kumar Arrested At Gopalganj) किया है. इनकी गिरफ्तारी गोपालगंज जिले से ही की गयी. इनके खिलाफ जिले में रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं.

STF Patna
STF Patna
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 3:48 PM IST

पटनाः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बिहार की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से दो कुख्यात वांछित अपराधी रवि कुमार शाह और छोटू कुमार गिरफ्तार (2 Criminals Arrested From Gopalganj) कर लिया है. इन पर मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर आरोप है. इनकी गिरफ्तारी जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र इलाके से की गयी.

ये भी पढ़ें- पटना: STF को मिली बड़ी सफलता, पांच हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो बाइक और एक चाकू बरामद किया गया है. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से पुलिस और एसटीएफ पीछे पड़ी हुई थी. बुधवार को दोनों अपराधी के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में छुपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की. दोनों अपराधी गोपालगंज जिले के हथुआ के निवासी हैं. लंबे समय से ये फरार चल रहे थे.


गिरफ्तार रवि कुमार शाह ने एक मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी की मांग फोन पर की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने 12 दिसंबर 2020 को शाम के 7 बजे दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान रवि कुमार साह मौके पर मौजूद था. बिहार एसटीएफ की टीम के अनुसार इनके पास से 56 लाख रुपए की रंगदारी मांगने में जिस मोबाइल का उपयोग किया गया था, वह भी बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों पर जिले के फुलवरिया थाना, मुफस्सिल थाना, मीरगंज थाना सहित कई अन्य थानों में रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, भोजपुर का कुख्यात अमरेश राय झारखंड से गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बिहार की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से दो कुख्यात वांछित अपराधी रवि कुमार शाह और छोटू कुमार गिरफ्तार (2 Criminals Arrested From Gopalganj) कर लिया है. इन पर मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर आरोप है. इनकी गिरफ्तारी जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र इलाके से की गयी.

ये भी पढ़ें- पटना: STF को मिली बड़ी सफलता, पांच हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो बाइक और एक चाकू बरामद किया गया है. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से पुलिस और एसटीएफ पीछे पड़ी हुई थी. बुधवार को दोनों अपराधी के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में छुपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की. दोनों अपराधी गोपालगंज जिले के हथुआ के निवासी हैं. लंबे समय से ये फरार चल रहे थे.


गिरफ्तार रवि कुमार शाह ने एक मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी की मांग फोन पर की गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने 12 दिसंबर 2020 को शाम के 7 बजे दहशत फैलाने के लिए 5 राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के दौरान रवि कुमार साह मौके पर मौजूद था. बिहार एसटीएफ की टीम के अनुसार इनके पास से 56 लाख रुपए की रंगदारी मांगने में जिस मोबाइल का उपयोग किया गया था, वह भी बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों पर जिले के फुलवरिया थाना, मुफस्सिल थाना, मीरगंज थाना सहित कई अन्य थानों में रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, भोजपुर का कुख्यात अमरेश राय झारखंड से गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.