पटना: राज्य में बिहार पुलिस सप्ताह 22 से 27 फरवरी तक मनाया जायेगा. 21 फरवरी की शाम चार बजे पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पुलिस सप्ताह का उद्धाटन करेंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय सहित पूरे राज्य में पुलिस सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- शराब तस्करों के कारण अब आलू-प्याज बेचेगी बिहार पुलिस! ... जानें पूरा मामला
पुलिस सप्ताह का रूपरेखा तय करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीजीपी एसके सिंघल ने की. बैठक में तय किया गया कि 22 से 24 फरवरी तक सरदार पटेल भवन में इंडोर गतिविधियों के तहत देश के चुनिंदा एक्सपर्ट की टीम महिला सुरक्षा, उग्रवाद, आंतरिक सुरक्षा, थाना प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण विषयों पर अपना व्याख्यान होगा.
पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री श्रेष्ठ काम करने वाले पुलिस कर्मियों को वार्षिक पुरस्कार वितरित करेंगे. सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर 4 मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें खेलो बिहार पुलिस के साथ थीम पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन किया जायेगा. संबंधित थाना क्षेत्र में मौजूद खेल के मैदानों के मुताबिक कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा.
दूसरे कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें इंटर स्तर की छात्राओं को खासतौर से शामिल कराया जायेगा. श्रेष्ठ लेखनी के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. तीसरा कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजन है. चौथे कार्यक्रम में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग सुरक्षा को लेकर जागरूकता सत्र का आयोजन किया जायेगा.
पुलिस सप्ताह के तहत राज्य मुख्यालय और जिला स्तर पर चार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत अलग-अलग दिन बीएमपी-5 के मिथिलेश स्टेडियम में भव्य पुलिस परेड, घुड़सवारी, डॉग-शो के अलावा शहर के सभी प्रमुख पार्कों और मुख्य स्थलों पर पुलिस टीम ओर से शराबबंदी, महिला उत्पीड़न समेत अन्य विषयों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे. इन सभी कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
ये भी पढ़ें- SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP