ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होना है. इसके लिए कुल 35 जिलों में 10,659 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बारे में विशेष यहां जानें...

पंचायत चुनाव का Third Phase
पंचायत चुनाव का Third Phase
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:07 PM IST

पटनाः बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान कल यानी 8 अक्टूबर को होना है. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा ने 3 लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा

तीसरे चरण में 35 जिला अंतर्गत 445 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान भवन स्थापित है, जहां सुरक्षाबलों के लिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण होगा. बिहार पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की लगातार अभियान चलाई जा रही है. 4 अक्टूबर तक बिहार पुलिस द्वारा 5,38,565 लोगों पर सीआरपीसी की धारा की 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है.

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव की सुरक्षा हेतु कुल 35 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थमा, सनहौला प्रखंड में 236 बूथों पर 8 अक्टूबर को मतदान

8215 पुलिस अधिकारी और 27,401 से अधिक जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार सशस्त्र पुलिस एवं सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदाताओं में विश्वास बहाल करने हेतु फ्लैग मार्च लगातार कराया जा रहा है. 538556 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है, जिनमें से तीसरे चरण वाले क्षेत्र से ही 5 लाख 17 हजार 451 प्रस्ताव शामिल है.

इसके अलावा राज्यभर में 4441 पर सीसीए का प्रस्ताव दिया गया है. बिहार पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 510 अवैध हथियार और 2976 कारतूस जब्त किया गया है. वहीं, 6,40,298 लीटर शराब की बरामदगी की गई है. चुनाव के मद्देनजर अब तक 10,884 लाइसेंसी हथियार भी जमा करवा लिए गए हैं, वहीं 132 हथियारों को जब्त भी कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य 118, पंच 3032, दो मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य और एक सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के 186 पद रिक्त हैं, जिसके लिए अभी तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

पटनाः बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान कल यानी 8 अक्टूबर को होना है. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा ने 3 लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा

तीसरे चरण में 35 जिला अंतर्गत 445 नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान भवन स्थापित है, जहां सुरक्षाबलों के लिए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण होगा. बिहार पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की लगातार अभियान चलाई जा रही है. 4 अक्टूबर तक बिहार पुलिस द्वारा 5,38,565 लोगों पर सीआरपीसी की धारा की 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है.

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पुलिस मुख्यालय के द्वारा किया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव की सुरक्षा हेतु कुल 35 हजार से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थमा, सनहौला प्रखंड में 236 बूथों पर 8 अक्टूबर को मतदान

8215 पुलिस अधिकारी और 27,401 से अधिक जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार सशस्त्र पुलिस एवं सैप जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदाताओं में विश्वास बहाल करने हेतु फ्लैग मार्च लगातार कराया जा रहा है. 538556 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है, जिनमें से तीसरे चरण वाले क्षेत्र से ही 5 लाख 17 हजार 451 प्रस्ताव शामिल है.

इसके अलावा राज्यभर में 4441 पर सीसीए का प्रस्ताव दिया गया है. बिहार पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 510 अवैध हथियार और 2976 कारतूस जब्त किया गया है. वहीं, 6,40,298 लीटर शराब की बरामदगी की गई है. चुनाव के मद्देनजर अब तक 10,884 लाइसेंसी हथियार भी जमा करवा लिए गए हैं, वहीं 132 हथियारों को जब्त भी कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इनमें ग्राम पंचायत सदस्य 118, पंच 3032, दो मुखिया, तीन पंचायत समिति सदस्य और एक सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के 186 पद रिक्त हैं, जिसके लिए अभी तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.