पीएम मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात में केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही लोजपा मामला, बिहार में बाढ़ और कोरोना के मामले पर दोनों के बीच बात हो सकती है.
अनलॉक 3 पर सीएम की बैठक
बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. इसमें आगे क्या होगा, इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक कर सकते हैं. बैठक में बिहार में लागू अनलॉक 2 के आगे क्या होना चाहिए, इसको लेकर बात हो सकती है.
लोजपा में खींचतान
20 तारीख को चिराग पासवान के गुट की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद लोजपा में अब आगे क्या होगा इस पर सबकी नजर है. लोजपा में मचे घमासान को लेकर जो भी नई अपडेट होगी, उसपर हमारी नजर होगी.
योगा डे पर पीएम करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश की जनता को संबोधित करेंगे. इस बारे में खुद पीएम मोदी ने जानकारी दी है. पीएम ने बताया है कि इस बार योग डे का थीम 'योग फॉर वेलनेस' है. इस खबर के साथ ही योगा डे से जुड़ी बाकी सभी खबरों पर भी हमारी नजर रहेगी.
दरभंगा बम ब्लास्ट पर एक कदम आगे बढ़ी जांच
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़े के बंडल में हुए बलास्ट की जांच एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) कर रही है. इस मामले में कई खुलासे हुए हैं. इस मामले में तमिलनाडू भी जांच कर रही है. उसने इस मामले में स्कैच तैयार करवाया है. ब्लास्ट को लेकर और क्या अपडेट आज आएगा इसपर हमारी पैनी नजर रहेगी.
प्रदेश में बाढ़ और बारिश की स्थिति पर नजर
बिहार में मानसून के आने के साथ ही बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के इलाके इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. गंडक नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कई जगहों पर डाइवर्सन टूट गया है. कई गावों में पानी भी प्रवेश कर गया है. आज क्या स्थिति रहेगी इस पर हमारी नजर रहेगी. साथ ही बिहार में मौसम में होने वाले बदलावों पर भी नजर रहेगी.
बिहार में मेगा टीकाकरण की शुरुआत
आज से बिहार में मेगा टीकाकरण अभीयान शुरू हो रहा है. बिहार सरकार ने अगले 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस के मामलों से जुड़े अपडेट पर भी हमारी नजर रहेगी.
आज से पटना हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
पटना हाईकोर्ट आज से खुल रहा है यानि की आज से पटना हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. दरअसर, कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट परिसर बंद था. इस दौरान कोर्ट वर्चुअल माध्यम से जरूरी मुद्दों पर सुनवाई कर रहा था. कोर्ट में आज से शुरू हो रही सुनवाई को लेकर जो भी अपडेट होगी उस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
रविशंकर प्रसाद करेंगे योगा डे पर कार्यक्रम
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के आज योगा डे पर बोरिंग रोड स्थित अपने अवास पर योगा कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इसके बाद वे पटना के कई वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत बनाम न्यूजीलैंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए विराट की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. साउथैम्पटन में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. मैच में क्या होगा इस पर हमारी नजर रहेगी.