वाराणसी/पटना : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में लगी हुई हैं. विकासशील इंसान पार्टी यूपी में अपनी ताकत दिखाने के लिए हेलीकाप्टर रैली कर रही है. इसके तहत रामनगर के सुजाबाद में आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बिहार के मंत्री एवं वीआईपी के संस्थापक मुकेश साहनी शामिल हुए. रैली में पूर्वांचल के कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'
मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि हमने 2014 में निषाद आरक्षण आंदोलन के लिए निषाद विकास संघ का गठन कर बिहार में निषाद समाज को जोड़ने एवं जगाने का काम किया है. मंत्री ने आगे कहा कि हमने विगत 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में वीरांगना फूलन देवी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा विष्णुपुर में लगवाने के लिए भेजा, जिसे उत्तर प्रदेश के मुखिया के सारी प्रशासन ने लगाने से रोक दिया और प्रतिमाओं को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा हमने ठान लिया है कि योगी सरकार ने फूलन जी की 18 प्रतिमाएं नहीं लगाने दी और हम फूलन को घर-घर पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया फूलन जी की 50,000 प्रतिमा उत्तर प्रदेश में लगाने के लिए बनकर तैयार हैं.
मुकेश साहनी ने मीडिया से कहा कि पूरे प्रदेश में वीआईपी पार्टी मजबूती से काम कर रही है और हम समाज को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम लोग संघर्ष, लड़ाई, आंदोलन के जरिए बिहार में सरकार बनाने का हिस्सा बने हैं. उसी तरह हम लोग उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रैलियां करके लोगों को जागरूक कर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगे. मंत्री मुकेश साहनी ने बताया कि हमारी पार्टी 3 महीने पुरानी है. हम लोगों को हजारों लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा हमारा एक नारा रहेगा चाय वाला के साथ-साथ एक नाव वाला भी रहे.
ये भी पढ़ें- वीआईपी के सहारे निषाद समाज को उनका हक दिलाने की जारी है लड़ाई - मुकेश सहनी
मंत्री मुकेश साहनी ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आकर उत्तर प्रदेश में सांसद बने हैं. हम लोग तो रियल गंगा पुत्र हैं. मां गंगा ने जिस तरह उनको बुलाया है, उस तरह निषाद पर भी कृपा करेंगी. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि निषाद का बेटा यहां विधायक बने और लखनऊ जाकर अपने समाज के लिए लड़े.