ETV Bharat / city

बिहार विधानमंडल का सत्र सबसे लंबा होने का दावा, विजय चौधरी ने कहा 'बिहार में सत्र कभी नहीं होता छोटा' - Etv Bharat Bihar News Update

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Session) 25 फरवरी से शुरू होने वाली है और 31 मार्च तक चलेगा. जिसे लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार ही एक ऐसा राज्य है जहां कभी भी छोटा सत्र नहीं चलाया जाता है. सदन की कार्यवाही नियम के अनुसार चलायी जाती है. पढ़िए पूरी खबर...

संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने किया दावा
संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने किया दावा
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 1:10 PM IST

पटना: बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Choudhary) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां (Bihar Legislature Session Claimed To Be Longest) कभी भी हम लोग छोटा सत्र नहीं चलाते हैं. इस बार बजट सत्र की (BUDGET SESSION OF BIHAR LEGISLATURE) शुरुआत 25 फरवरी से होगा और 31 मार्च तक चलेगा. इस सत्र के दौरान कई विभागों के बजट की चर्चा होती और बजट पास किया जाता है. यही कारण है कि सत्र को लंबा चलता है. विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन बिहार में कभी भी सत्र छोटा नहीं होता है और नियम के अनुसार हम लोग सदन की कार्यवाही को चलाते हैं. विधायक सदन को चलाने में सरकार की सहायता भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी, एक क्लिक में जानें किस दिन क्या होगा

बिहार विधानमंडल का सत्र सबसे लंबा होने का दावा

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला आए थे और सत्र को लेकर चर्चा हुई लेकिन लोकसभा स्पीकर या नेता प्रतिपक्ष ने सत्र छोटा होने की कोई बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि सदन की अपनी गरिमा होती है और उसके अनुसार बिहार में सत्र लगातार चलाए जा रहे हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर तरह तरह की बातें सत्ता पक्ष विपक्ष के लोग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह सब सिर्फ राजनीति है साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार भी बजट सत्र सुचारू ढंग से चलेगा और इसको लेकर हम विपक्ष के सहयोग का भी अपेक्षा करते हैं.

दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन विधानमंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे. सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. बजट सत्र में कुल 22 कार्य दिवस होंगे. 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियों का सदन पटल पर रखा जाना है. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण और शोक प्रकाश के बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें- प्रबोधन कार्यक्रम : सदन में घटती गरिमा पर स्पीकर ओम बिड़ला का बयान, 'सहमति- असहमति स्वाभाविक लेकिन गतिरोध ठीक नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




पटना: बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Choudhary) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां (Bihar Legislature Session Claimed To Be Longest) कभी भी हम लोग छोटा सत्र नहीं चलाते हैं. इस बार बजट सत्र की (BUDGET SESSION OF BIHAR LEGISLATURE) शुरुआत 25 फरवरी से होगा और 31 मार्च तक चलेगा. इस सत्र के दौरान कई विभागों के बजट की चर्चा होती और बजट पास किया जाता है. यही कारण है कि सत्र को लंबा चलता है. विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन बिहार में कभी भी सत्र छोटा नहीं होता है और नियम के अनुसार हम लोग सदन की कार्यवाही को चलाते हैं. विधायक सदन को चलाने में सरकार की सहायता भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- 25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी, एक क्लिक में जानें किस दिन क्या होगा

बिहार विधानमंडल का सत्र सबसे लंबा होने का दावा

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला आए थे और सत्र को लेकर चर्चा हुई लेकिन लोकसभा स्पीकर या नेता प्रतिपक्ष ने सत्र छोटा होने की कोई बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि सदन की अपनी गरिमा होती है और उसके अनुसार बिहार में सत्र लगातार चलाए जा रहे हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर तरह तरह की बातें सत्ता पक्ष विपक्ष के लोग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह सब सिर्फ राजनीति है साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार भी बजट सत्र सुचारू ढंग से चलेगा और इसको लेकर हम विपक्ष के सहयोग का भी अपेक्षा करते हैं.

दरअसल, बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन विधानमंडल के संयुक्त सत्र को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेंगे. सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. बजट सत्र में कुल 22 कार्य दिवस होंगे. 25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणिक प्रतियों का सदन पटल पर रखा जाना है. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण और शोक प्रकाश के बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होगी.

ये भी पढ़ें- प्रबोधन कार्यक्रम : सदन में घटती गरिमा पर स्पीकर ओम बिड़ला का बयान, 'सहमति- असहमति स्वाभाविक लेकिन गतिरोध ठीक नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.