ETV Bharat / city

बिहार चुनाव 2020: विधानसभा संचालित कार्यों की प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग - 28 अक्टूबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

BIHAR
Bihar Legislative Assembly Election 2020
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:54 PM IST

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी हो गई है .राज्य में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। तो आइए जानते हैं बिहार विधानसभा के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण में किन-किन सीटों पर मतदान होगा. .

कब से शुरू होगी वोटिंग प्रक्रिया

विधानसभा चुनाव को देखते हुए , चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पुलिस बल के लिए एसकेएम में पोस्टल बैलट से मतदान की व्यवस्था की गई है .प्रथम चरण का मतदान 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे दोपहर तक है ,आज शाम से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी .

विधानसभा चुनाव में सर्विस वोटर की कुल संख्या 12361

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 257

फतुहा विधानसभा में 678

बख्तियारपुर विधानसभा में 921

पटना साहिब विधानसभा में 703

कुम्हरार विधानसभा में 346

पालीगंज विधानसभा में 1138

विक्रम विधानसभा में 1472

दानापुर विधानसभा में 1365

फुलवारीशरीफ विधानसभा में 518

मसौढ़ी विधानसभा में 794

मनेर विधानसभा में 1414

बाढ़ विधानसभा में 1085

मोकामा विधानसभा में 1335

कोरोना पीड़ित भी कर सकेंगे मतदान


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांगजन एवं कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से

मतदान की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में 536 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है.


मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदाता


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक व्यक्ति / दिव्यांगजन / कोविड प्रभावित मतदाता के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है.

वरिष्ठ नागरिक( 80 वर्ष से अधिक आयु के) निर्वाचक नामावली में हीं रखे गए दिव्यांगजन.

कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्ति


इन श्रेणी में से जिन मतदाताओं का डाक मत पत्र आवेदन स्वीकृत होगा वे चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर वोट नहीं डालेंगे. डाक मतपत्र की सुविधा के लिए फॉर्म 12 (घ) में आवेदन किया जाना है.


बीएलओ से फॉर्म 12 (घ) प्राप्त कर निर्वाचन अधिसूचना के 5 दिनों के अंदरअपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा . जो निर्वाचक कोविड-19 के कारण घर संस्थागत क्वारंटीन में हैं उन्हें 12 ( घ) के साथ सक्षम स्वास्थ्य प्राधिकार से प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि भी जमा करना होगा.

डाक मतपत्र का आवेदन स्वीकृत हो जाने पर निर्वाचक को डाक मतपत्र सुविधा का उपयोग करने हेतु तारीख और अनुमानित समय की सूचना दी जाएगी। निर्धारित तिथि और समय पर मतदान पदाधिकारियों की एक टीम निर्वाचक द्वारा फॉर्म (12 घ) पर दिए गए पते पर जाएगा।

यदि प्रथम दौरे के समय अपने पते पर मौजूद नहीं मिलता है तो मतदान पदाधिकारियों की टीम अपने दूसरे दौरे के समय के बारे में सूचना देते हुए अपना दूसरा दौरा करेगा , यदि दूसरे दौरे में भी निर्वाचक अपने पते पर नहीं मिलता है तो इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई अथवा दौरा नहीं किया जाएगा. एक बार मत पत्र आवेदन हो जाने के बाद चुनाव के दिन मतदान केंद्र से वोट नहीं डाल सकते.

मतदान के लिए जरुरी दस्तावेज..

मतपत्र का उपयोग करने से पहले निर्वाचक मतदान पदाधिकारियों की टीम को निम्न में से कोई दस्तावेज दिखाकर अपनी पहचान सुनिश्चित करानी होगी. मतदाता पहचान पत्र ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस ,सर्विस पहचान पत्र ,पासबुक ,पैन कार्ड , स्मार्ट कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड ,स्वास्थ्य बीमा ,पेंशन दस्तावेज ,सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड दिखाकर वोट कर सकते है.


मतदान करने की प्रक्रिया....

फार्म13 ( ) में जानकारी भरें और इसे स्वयं मतदान अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाएं.

मतपत्र की क्रम संख्या को और मत 13 ( क) और छोटे लिफाफे फॉर्म 13 ( ) पर लिखें। इस पर गोपनीयता के साथ अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने *"×"* अथवा *"√"* का चिन्ह लगाएं।


फार्म 13 () बड़े लिफाफे में भरे हुए फॉर्म 13 ( क) एवं चिह्नित मतपत्र के साथ बंद किए हुए छोटे लिफाफे फार्म 13 () को बड़े लिखा है फॉर्म 13 () में बंद करके मतदान अधिकारी को सौंप दें। जिला प्रशासन ने विधानसभा वार पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण स्थल की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया है कि...

178 मोकामा विधानसभा

मोकामा में मूल मतदान केंद्र - 274 , सहायक मतदान केंद्र - 134, कुल मतदान केंद्र - 408 ,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर ए एन एस कॉलेज बाढ़ ,पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर एसकेएम प्लस टू हाई स्कूल मोकामा , संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है ।


179 बाढ़ विधानसभा

बाढ़ में मूल मतदान केंद्र - 289 , सहायक मतदान केंद्र - 123 , कुल मतदान केंद्र 412,पीसीसीपी डिस्पेच सेंटर प्राइमरी टीचर शिक्षा कॉलेज बाढ़( B.ed एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक),पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्रायमरी टीचर एजुकेशन कॉलेज बाढ़ (एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक) और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

189 मसौढ़ी विधानसभा

मसौढ़ी में मूल मतदान केंद्र - 382 , सहायक मतदान केंद्र - 129 , कुल मतदान केंद्र - 511,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर श्रीमती गिरिजा कुंवर प्लस टू हाई स्कूल मसौढ़ी, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर श्रीमती गिरिजा कुंवर प्लस टू हाई स्कूल मसौढ़ी और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

190 पालीगंज विधानसभा

पालीगंज में मूल मतदान केंद्र 310, सहायक मतदान केंद्र 97 , कुल मतदान केंद्र 407,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बंसी धारी हाई स्कूल भरतपुर उलार दुल्हिन बाजार ,पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पीएन के कॉलेज अछुआ दुल्हिन बाजार और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


191 विक्रम विधानसभा

विक्रम विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 341 , सहायक मतदान केंद्र 125 , कुल मतदान केंद्र 466 , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर - डाइट विक्रम, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर
पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रम और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

द्वितीय चरण

180 बख्तियारपुर विधानसभा

बख्तियारपुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 275 , सहायक मतदान केंद्र 135 , कुल मतदान केंद्र 410 , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्रखंड परिसर बख्तियारपुर और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

181 दीघा विधानसभा

दीघा विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 408 सहायक मतदान , केंद्र 303 कुल मतदान केंद्र 711, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पटना कॉलेज पटना और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

182 बांकीपुर विधानसभा

बांकीपुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 346, सहायक मतदान केंद्र 243, कुल मतदान केंद्र 589, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर , पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पटना कॉलेज पटना और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

183 कुम्हरार विधानसभा

कुम्हरार विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 372, सहायक मतदान केंद्र 290 , कुल मतदान केंद्र 662, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर गंगा देवी महिला कॉलेज कंकड़बाग , संग्रहण केंद्र केएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

184 पटना साहिब विधानसभा

मूल मतदान केंद्र 325 , सहायक मतदान केंद्र 217 , कुल मतदान केंद्र 542, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग पटना, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट हाई स्कूल मंगल तालाब पटना सिटी और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है .

185 फतुहा विधानसभा

मूल मतदान केंद्र 281, सहायक मतदान केंद्र 124, कुल मतदान केंद्र 405 ,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग पटना , पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट हाई स्कूल फतुहा और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


186 दानापुर विधानसभा

दानापुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 325, सहायक मतदान केंद्र 190, कुल मतदान केंद्र 515, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर और संग्रहण केंद्र ए एन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


187 मनेर विधानसभा

मनेर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 335, सहायक मतदान केंद्र 136, कुल मतदान केंद्र 471, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्लस टू हाई स्कूल मनेर और संग्रहण केंद्र ए एन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

188 फुलवारीशरीफ विधानसभा

फुलवारीशरीफ विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 357 , सहायक मतदान केंद्र 168, कुल मतदान केंद्र 525, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर कन्या मध्य विद्यालय बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्लस टू लेवल हायर सेकेंडरी स्कूल फुलवारी शरीफ और संग्रहण केंद्र केएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


कुल मतदान केंद्र 7034
मूल मतदान केंद्र 4620
सहायक मतदान केंद्र 2414


विधानसभा संचालित कार्यों की प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा प्रत्येक विधानसभा संचालित कार्यों की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की लगातार अनुश्रवण की जा रही है तथा आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप ससमय कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है.

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी हो गई है .राज्य में कुल तीन चरणों में वोटिंग होगी. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान कराया जाएगा. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। तो आइए जानते हैं बिहार विधानसभा के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण में किन-किन सीटों पर मतदान होगा. .

कब से शुरू होगी वोटिंग प्रक्रिया

विधानसभा चुनाव को देखते हुए , चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों और पुलिस बल के लिए एसकेएम में पोस्टल बैलट से मतदान की व्यवस्था की गई है .प्रथम चरण का मतदान 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सुबह 9:00 बजे से 6:00 बजे दोपहर तक है ,आज शाम से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी .

विधानसभा चुनाव में सर्विस वोटर की कुल संख्या 12361

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में 257

फतुहा विधानसभा में 678

बख्तियारपुर विधानसभा में 921

पटना साहिब विधानसभा में 703

कुम्हरार विधानसभा में 346

पालीगंज विधानसभा में 1138

विक्रम विधानसभा में 1472

दानापुर विधानसभा में 1365

फुलवारीशरीफ विधानसभा में 518

मसौढ़ी विधानसभा में 794

मनेर विधानसभा में 1414

बाढ़ विधानसभा में 1085

मोकामा विधानसभा में 1335

कोरोना पीड़ित भी कर सकेंगे मतदान


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांगजन एवं कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से

मतदान की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में 536 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है.


मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 197 मतदाता


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक व्यक्ति / दिव्यांगजन / कोविड प्रभावित मतदाता के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है.

वरिष्ठ नागरिक( 80 वर्ष से अधिक आयु के) निर्वाचक नामावली में हीं रखे गए दिव्यांगजन.

कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्ति


इन श्रेणी में से जिन मतदाताओं का डाक मत पत्र आवेदन स्वीकृत होगा वे चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर वोट नहीं डालेंगे. डाक मतपत्र की सुविधा के लिए फॉर्म 12 (घ) में आवेदन किया जाना है.


बीएलओ से फॉर्म 12 (घ) प्राप्त कर निर्वाचन अधिसूचना के 5 दिनों के अंदरअपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा . जो निर्वाचक कोविड-19 के कारण घर संस्थागत क्वारंटीन में हैं उन्हें 12 ( घ) के साथ सक्षम स्वास्थ्य प्राधिकार से प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि भी जमा करना होगा.

डाक मतपत्र का आवेदन स्वीकृत हो जाने पर निर्वाचक को डाक मतपत्र सुविधा का उपयोग करने हेतु तारीख और अनुमानित समय की सूचना दी जाएगी। निर्धारित तिथि और समय पर मतदान पदाधिकारियों की एक टीम निर्वाचक द्वारा फॉर्म (12 घ) पर दिए गए पते पर जाएगा।

यदि प्रथम दौरे के समय अपने पते पर मौजूद नहीं मिलता है तो मतदान पदाधिकारियों की टीम अपने दूसरे दौरे के समय के बारे में सूचना देते हुए अपना दूसरा दौरा करेगा , यदि दूसरे दौरे में भी निर्वाचक अपने पते पर नहीं मिलता है तो इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई अथवा दौरा नहीं किया जाएगा. एक बार मत पत्र आवेदन हो जाने के बाद चुनाव के दिन मतदान केंद्र से वोट नहीं डाल सकते.

मतदान के लिए जरुरी दस्तावेज..

मतपत्र का उपयोग करने से पहले निर्वाचक मतदान पदाधिकारियों की टीम को निम्न में से कोई दस्तावेज दिखाकर अपनी पहचान सुनिश्चित करानी होगी. मतदाता पहचान पत्र ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस ,सर्विस पहचान पत्र ,पासबुक ,पैन कार्ड , स्मार्ट कार्ड ,मनरेगा जॉब कार्ड ,स्वास्थ्य बीमा ,पेंशन दस्तावेज ,सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड दिखाकर वोट कर सकते है.


मतदान करने की प्रक्रिया....

फार्म13 ( ) में जानकारी भरें और इसे स्वयं मतदान अधिकारी द्वारा सत्यापित करवाएं.

मतपत्र की क्रम संख्या को और मत 13 ( क) और छोटे लिफाफे फॉर्म 13 ( ) पर लिखें। इस पर गोपनीयता के साथ अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने *"×"* अथवा *"√"* का चिन्ह लगाएं।


फार्म 13 () बड़े लिफाफे में भरे हुए फॉर्म 13 ( क) एवं चिह्नित मतपत्र के साथ बंद किए हुए छोटे लिफाफे फार्म 13 () को बड़े लिखा है फॉर्म 13 () में बंद करके मतदान अधिकारी को सौंप दें। जिला प्रशासन ने विधानसभा वार पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण स्थल की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया है कि...

178 मोकामा विधानसभा

मोकामा में मूल मतदान केंद्र - 274 , सहायक मतदान केंद्र - 134, कुल मतदान केंद्र - 408 ,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर ए एन एस कॉलेज बाढ़ ,पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर एसकेएम प्लस टू हाई स्कूल मोकामा , संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है ।


179 बाढ़ विधानसभा

बाढ़ में मूल मतदान केंद्र - 289 , सहायक मतदान केंद्र - 123 , कुल मतदान केंद्र 412,पीसीसीपी डिस्पेच सेंटर प्राइमरी टीचर शिक्षा कॉलेज बाढ़( B.ed एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक),पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्रायमरी टीचर एजुकेशन कॉलेज बाढ़ (एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक) और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

189 मसौढ़ी विधानसभा

मसौढ़ी में मूल मतदान केंद्र - 382 , सहायक मतदान केंद्र - 129 , कुल मतदान केंद्र - 511,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर श्रीमती गिरिजा कुंवर प्लस टू हाई स्कूल मसौढ़ी, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर श्रीमती गिरिजा कुंवर प्लस टू हाई स्कूल मसौढ़ी और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

190 पालीगंज विधानसभा

पालीगंज में मूल मतदान केंद्र 310, सहायक मतदान केंद्र 97 , कुल मतदान केंद्र 407,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बंसी धारी हाई स्कूल भरतपुर उलार दुल्हिन बाजार ,पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पीएन के कॉलेज अछुआ दुल्हिन बाजार और संग्रहण स्थल एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


191 विक्रम विधानसभा

विक्रम विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 341 , सहायक मतदान केंद्र 125 , कुल मतदान केंद्र 466 , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर - डाइट विक्रम, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर
पार्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रम और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

द्वितीय चरण

180 बख्तियारपुर विधानसभा

बख्तियारपुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 275 , सहायक मतदान केंद्र 135 , कुल मतदान केंद्र 410 , पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्रखंड परिसर बख्तियारपुर और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

181 दीघा विधानसभा

दीघा विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 408 सहायक मतदान , केंद्र 303 कुल मतदान केंद्र 711, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पटना कॉलेज पटना और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

182 बांकीपुर विधानसभा

बांकीपुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 346, सहायक मतदान केंद्र 243, कुल मतदान केंद्र 589, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर , पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर पटना कॉलेज पटना और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

183 कुम्हरार विधानसभा

कुम्हरार विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 372, सहायक मतदान केंद्र 290 , कुल मतदान केंद्र 662, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट गर्ल हाई स्कूल बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पेच सेंटर गंगा देवी महिला कॉलेज कंकड़बाग , संग्रहण केंद्र केएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

184 पटना साहिब विधानसभा

मूल मतदान केंद्र 325 , सहायक मतदान केंद्र 217 , कुल मतदान केंद्र 542, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग पटना, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट हाई स्कूल मंगल तालाब पटना सिटी और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है .

185 फतुहा विधानसभा

मूल मतदान केंद्र 281, सहायक मतदान केंद्र 124, कुल मतदान केंद्र 405 ,पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग पटना , पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर गवर्नमेंट हाई स्कूल फतुहा और संग्रहण केंद्र एएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


186 दानापुर विधानसभा

दानापुर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 325, सहायक मतदान केंद्र 190, कुल मतदान केंद्र 515, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर और संग्रहण केंद्र ए एन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


187 मनेर विधानसभा

मनेर विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 335, सहायक मतदान केंद्र 136, कुल मतदान केंद्र 471, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर बीएस कॉलेज दानापुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्लस टू हाई स्कूल मनेर और संग्रहण केंद्र ए एन कॉलेज पटना को बनाया गया है.

188 फुलवारीशरीफ विधानसभा

फुलवारीशरीफ विधानसभा में मूल मतदान केंद्र 357 , सहायक मतदान केंद्र 168, कुल मतदान केंद्र 525, पीसीसीपी डिस्पैच सेंटर कन्या मध्य विद्यालय बांकीपुर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर प्लस टू लेवल हायर सेकेंडरी स्कूल फुलवारी शरीफ और संग्रहण केंद्र केएन कॉलेज पटना को बनाया गया है.


कुल मतदान केंद्र 7034
मूल मतदान केंद्र 4620
सहायक मतदान केंद्र 2414


विधानसभा संचालित कार्यों की प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा प्रत्येक विधानसभा संचालित कार्यों की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति की लगातार अनुश्रवण की जा रही है तथा आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप ससमय कार्य संपादित करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.