ETV Bharat / city

75 देशों तक पहुंचेगा 'मेड इन बिहार' उत्पाद, लघु उद्योग बनेंगे सशक्त- शाहनवाज हुसैन - बिहार में उद्योग

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राज्य सरकार लोकल गोज ग्लोबल मिशन को लेकर पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रही है. राज्य सरकार की बिहार के उत्पादों को विदेशों तक ले जाने की योजना है. पढ़ें पूरी खबर.

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:55 AM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लोकल गोज ग्लोबल मिशन (Local Goes Global Mission) को बिहार सरकार (Bihar government) पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ा रही है. हर जिले में एक्सपोर्ट हब विकसित किया जा रहा है. मेड इन बिहार उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने की योजना है.

ये भी पढ़ें: एथेनॉल उत्पादन के मामले में बिहार में अपार संभावनाएं, लाखों लोगों को मिल सकते हैं रोजगार

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार के लघु और कुटीर उद्योगों (Small and Cottage Industries) को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. युवा उद्यमिता योजना (Youth Entrepreneurship Scheme) के तहत उद्योगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. मेड इन बिहार (Made in Bihar) उत्पाद को 75 देशों तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है.

राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मौके पर पूरे राज्य से जुटे उद्यमियों, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों, आयातकों व निर्यातकों और कारोबारियों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन का दावा, तेल विपणन कंपनियों के टेंडर में सबसे आगे रहा बिहार

'लोकल गोज ग्लोबल' और 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' अभियान के तहत देश का निर्यात 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें बिहार भी सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाएगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के उत्पादों को 75 देशों में पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं.

देखें वीडियो

उद्यमी श्वेतांशी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है और उनके उत्पाद बेहतरीन होते हैं. साड़ी निर्माण के क्षेत्र में विदेशों तक इनकी पहचान है. एक साड़ी के निर्माण में 20 से 25 दिन लगते हैं और महिलाएं अपने हाथों से कपड़े पर पेंटिंग करती हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के सेवा समर्पण पखवाड़े पर मंत्री शाहनवाज ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण की चिंता भी जरूरी

संतोष सिन्हा सिल्क उद्योग से जुड़े हैं. वे भागलपुर में सिल्क उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. संतोष सिन्हा का कहना है कि हम धीरे-धीरे विस्तार कर सिल्क इंडस्ट्री को नालंदा तक लाना चाहते हैं.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. युवा उद्यमिता योजना के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन आए हैं. सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ चयन करेगी. इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज बोले- गरीबों को खाना नहीं मिल रहा और बड़े-बड़े तोंद वाले BJP नेता तस्वीरें खिंचवा रहे हैं

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लोकल गोज ग्लोबल मिशन (Local Goes Global Mission) को बिहार सरकार (Bihar government) पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ा रही है. हर जिले में एक्सपोर्ट हब विकसित किया जा रहा है. मेड इन बिहार उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने की योजना है.

ये भी पढ़ें: एथेनॉल उत्पादन के मामले में बिहार में अपार संभावनाएं, लाखों लोगों को मिल सकते हैं रोजगार

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार के लघु और कुटीर उद्योगों (Small and Cottage Industries) को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. युवा उद्यमिता योजना (Youth Entrepreneurship Scheme) के तहत उद्योगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. मेड इन बिहार (Made in Bihar) उत्पाद को 75 देशों तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है.

राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. मौके पर पूरे राज्य से जुटे उद्यमियों, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों, आयातकों व निर्यातकों और कारोबारियों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन का दावा, तेल विपणन कंपनियों के टेंडर में सबसे आगे रहा बिहार

'लोकल गोज ग्लोबल' और 'मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' अभियान के तहत देश का निर्यात 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें बिहार भी सक्रियता से अपनी भागीदारी निभाएगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के उत्पादों को 75 देशों में पहुंचाने के लिए हम संकल्पित हैं.

देखें वीडियो

उद्यमी श्वेतांशी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है और उनके उत्पाद बेहतरीन होते हैं. साड़ी निर्माण के क्षेत्र में विदेशों तक इनकी पहचान है. एक साड़ी के निर्माण में 20 से 25 दिन लगते हैं और महिलाएं अपने हाथों से कपड़े पर पेंटिंग करती हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के सेवा समर्पण पखवाड़े पर मंत्री शाहनवाज ने किया पौधारोपण, कहा- पर्यावरण की चिंता भी जरूरी

संतोष सिन्हा सिल्क उद्योग से जुड़े हैं. वे भागलपुर में सिल्क उद्योग के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं. संतोष सिन्हा का कहना है कि हम धीरे-धीरे विस्तार कर सिल्क इंडस्ट्री को नालंदा तक लाना चाहते हैं.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. युवा उद्यमिता योजना के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन आए हैं. सरकार पूरी निष्पक्षता के साथ चयन करेगी. इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शाहनवाज बोले- गरीबों को खाना नहीं मिल रहा और बड़े-बड़े तोंद वाले BJP नेता तस्वीरें खिंचवा रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.