ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स के साथ दीपोत्सव मनाएगा बिहार का स्वास्थ्य विभाग

कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी. इसे देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने इस बार कोरोना वॉरियर्स के बीच दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Health Department
Bihar Health Department
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 9:41 PM IST

पटना: कोरोना काल (Corona Period) और उसके बाद टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों ने अतुलनीय काम किया है. इसको लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने इस बार कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के बीच दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार, 3 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे पटना के आईजीआईएमएस कैंपस (IGIMS Patna) में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स के बीच दीपोत्सव मनाया जायेगा. यह दीपोत्सव देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने और प्रदेश में पहले डोज का टीकाकरण 5 करोड़ के पार होने पर मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बतायी बड़ी उपलब्धि

बुधवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के अलावा भाजपा के कई नेता और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया. वैक्सीनेशन अभियान में भी प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों भूमिका काफी अहम है. उनके इस योगादन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में यह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पटना के आईजीआईएमएस कैंपस में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: फेस्टीवल सीजन में एक बार फिर प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, बरतें एहतियात

बता दें कि बिहार में कोरोना टीकाकरण के पहली डोज का आंकड़ा 5 करोड़ (5 Crore Vaccinations in Bihar) पार कर गया है. इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने टीकाकरण कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उनका सर्वे वोटर लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनका टीकाकरण अवश्य किया जाएगा.

बिहार में अब तक 68765841 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें टीके का पहला डोज 50090287 है जबकि दूसरे डोज का टीकाकरण 18675554 है. पहले डोज का आंकड़ा 5 करोड़ पार करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं. इस उपलब्धि को देखते हुए प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 तक 8 करोड़ से अधिक टीकाकरण करने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडे- त्योहार पर कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार

पटना: कोरोना काल (Corona Period) और उसके बाद टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों ने अतुलनीय काम किया है. इसको लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने इस बार कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) के बीच दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार, 3 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे पटना के आईजीआईएमएस कैंपस (IGIMS Patna) में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वॉरियर्स के बीच दीपोत्सव मनाया जायेगा. यह दीपोत्सव देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने और प्रदेश में पहले डोज का टीकाकरण 5 करोड़ के पार होने पर मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ पार, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बतायी बड़ी उपलब्धि

बुधवार देर शाम आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के अलावा भाजपा के कई नेता और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया. वैक्सीनेशन अभियान में भी प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों भूमिका काफी अहम है. उनके इस योगादन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में यह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पटना के आईजीआईएमएस कैंपस में आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: फेस्टीवल सीजन में एक बार फिर प्रदेश में बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, बरतें एहतियात

बता दें कि बिहार में कोरोना टीकाकरण के पहली डोज का आंकड़ा 5 करोड़ (5 Crore Vaccinations in Bihar) पार कर गया है. इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने टीकाकरण कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है, उनका सर्वे वोटर लिस्ट के आधार पर किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनका टीकाकरण अवश्य किया जाएगा.

बिहार में अब तक 68765841 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. जिसमें टीके का पहला डोज 50090287 है जबकि दूसरे डोज का टीकाकरण 18675554 है. पहले डोज का आंकड़ा 5 करोड़ पार करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की इस उपलब्धि के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं. इस उपलब्धि को देखते हुए प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 तक 8 करोड़ से अधिक टीकाकरण करने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडे- त्योहार पर कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.