पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) को आधार बनाकर विपक्ष बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमले कर रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने भी इसे लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी मे डूब जाना चाहिए. इधर, बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के गठबंधन सहयोगी हम (HAM) ने नीतीश कुमार का बचाव किया. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को फिसड्डी राज्य बताया गया है.
ये भी पढ़ें: ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नीति आयोग की रिपोर्ट को कचरे का ढेर बताया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट फेंकने लायक है. जानबूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग आयोग में हैं जो ऐसा कर रहे हैं. सच्चाई तो यह है कि आधुनिक बिहार के शिल्पकार नीतीश कुमार हैं. वे बिहार में लगातार विकास का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा नीतीश कुमार के राज में जितना काम बिहार में हुआ है, इससे पहले कभी नहीं हुआ था. ये बिहार की जनता जानती है और देख भी रही है. इसके बावजूद नीति आयोग बार बार बिहार को लेकर इस प्रकार का रिपोर्ट बनाता है जिससे नीतीश सरकार को बदनाम किया जा सके. हम प्रवक्ता ने कहा कि नीति आयोग की इस रिपोर्ट को कचरे के ढेर पर फेंक देना चाहिए.
बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पूर्व लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है, कहा है कि फिसड्डी आया है बिहार. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक बिल्कुल फिसड्डी है. वो विकास का नारा देते थे. चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब मरना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप