पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनवमी (Ram Navami 2022) के अवसर पर बिहार वासियों एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं (CM Nitish Kumar congratulated on Ram Navami) दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों का आह्वान किया कि पावन पर्व रामनवमी को प्रेम, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
ये भी पढ़ें: आज रामनवमी की धूम, मंदिरों पर दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि रामनवमी का त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. श्री राम सत्य, निष्ठा, न्याय, करुणा, साहस और सद्गुणों की प्रतिमूर्ति थे. राज्यपाल ने कामना की है कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में सुख, शांति, खुशहाली लाये तथा भगवान श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करे.
ये भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर पटना सज-धजकर तैयार, रंगीन रौशनी.. महावीरी पताका और झालरों से पटा पूरा शहर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP