ETV Bharat / city

पटना के LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बना प्रदेश का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट लैब, मरीजों को मिलेगी सुविधा - ETV HINDI NEWS

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave Of Corona In Bihar) खत्म होने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. जिसको लेकर पटना के राजवंशी नगर स्थित LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बिहार का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट एंड हाई ईंज लैब तैयार किया गया है. ये लैब पूरी तरह से हाईटेक है. इस लैब से ब्लड से संबंधित 25 प्रकार से ज्यादा जांच निशुल्क होगी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनकर तैयार
LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनकर तैयार
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 11:30 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ (Strengthen Health Infrastructure In Bihar)करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अर्थो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (LNJP Hospital Patna) में बिहार का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट एंड हाई ईंड लैब (Art Lab Built at Patna LNJP Hospital) तैयार किया गया है. प्रदेश भर में यह पहला लैब है जो पूरी तरह से हाईटेक है. यहां एक छत के नीचे ब्लड से संबंधित 25 प्रकार से अधिक जांच निशुल्क उपलब्ध होगी. कोरोना का RTPCR और बोन मैरो जांच की सुविधा यहां आने वाले दिनों में निशुल्क उपलब्ध होगी. इस लैब का एक साल तक बिहार सरकार के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था केयर इंडिया केयरटेकिंग करेगी.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध'

हाईटेक लैब में एडवांस और ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध: वहीं, अस्पताल के लैब टेक्नीशियन चितरंजन कुमार ने बताया कि, इस लैब में कई प्रकार के एडवांस और ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध हैं. यहां हॉट एयर ओवन मशीन उपलब्ध हैं, जिसमें बैक्टीरिया का ग्रोथ देखा जाता है और यह डिटेल लिया जाता है कि किस लेवल पर बैक्टीरिया कितना ग्रो कर रहा है. इसमें यह भी पता चलता है कि यह बैक्टीरिया कितना सेंसिटिव है. लैब में लैबोरेट्री सेंट्रीफ्यूज मशीन भी है. जिसमें पीसीआर करने के लिए आर एन ए एक्सट्रैक्ट किया जाता है. लैब में माइनस 80 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर मेंटेन करने वाला एक रेफ्रिजरेटर है जिसमें नीचे ग्राफ है जो यह बताता है कि रेफ्रिजरेटर चलने के दौरान कितना टेंपरेचर मेंटेन किया है और कब कब कितना टेंपरेचर रहा है.

25 प्रकार की जांच होगी निशुल्क: केयर इंडिया के इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि, यह स्टेट ऑफ द आर्ट हाई ईंड लैब है. इसमें 25 प्रकार की जांच निशुल्क होगी. इन जांचों के लिए प्राइवेट में 15 से ₹20000 खर्च करने पड़ते हैं. LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जांच निशुल्क होगी. ये प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की बात है कि काफी सारे महंगे जांच यहां निशुल्क उपलब्ध होगी. आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे इस लैब का उद्धाटन. आने वाले दिनों में इस लैब को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. लैब की सभी इक्विपमेंट के इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस हाईटेक लैब में कई प्रकार के महंगे मशीनें भी हैं. कई मशीनें ऐसी है जो प्रदेश भर में अब तक की पहली होगी.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा, प्रदेश के 12 महाविद्यालयों में खुलेंगे सेहत केन्द्र

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ (Strengthen Health Infrastructure In Bihar)करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अर्थो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (LNJP Hospital Patna) में बिहार का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट एंड हाई ईंड लैब (Art Lab Built at Patna LNJP Hospital) तैयार किया गया है. प्रदेश भर में यह पहला लैब है जो पूरी तरह से हाईटेक है. यहां एक छत के नीचे ब्लड से संबंधित 25 प्रकार से अधिक जांच निशुल्क उपलब्ध होगी. कोरोना का RTPCR और बोन मैरो जांच की सुविधा यहां आने वाले दिनों में निशुल्क उपलब्ध होगी. इस लैब का एक साल तक बिहार सरकार के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था केयर इंडिया केयरटेकिंग करेगी.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध'

हाईटेक लैब में एडवांस और ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध: वहीं, अस्पताल के लैब टेक्नीशियन चितरंजन कुमार ने बताया कि, इस लैब में कई प्रकार के एडवांस और ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध हैं. यहां हॉट एयर ओवन मशीन उपलब्ध हैं, जिसमें बैक्टीरिया का ग्रोथ देखा जाता है और यह डिटेल लिया जाता है कि किस लेवल पर बैक्टीरिया कितना ग्रो कर रहा है. इसमें यह भी पता चलता है कि यह बैक्टीरिया कितना सेंसिटिव है. लैब में लैबोरेट्री सेंट्रीफ्यूज मशीन भी है. जिसमें पीसीआर करने के लिए आर एन ए एक्सट्रैक्ट किया जाता है. लैब में माइनस 80 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर मेंटेन करने वाला एक रेफ्रिजरेटर है जिसमें नीचे ग्राफ है जो यह बताता है कि रेफ्रिजरेटर चलने के दौरान कितना टेंपरेचर मेंटेन किया है और कब कब कितना टेंपरेचर रहा है.

25 प्रकार की जांच होगी निशुल्क: केयर इंडिया के इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि, यह स्टेट ऑफ द आर्ट हाई ईंड लैब है. इसमें 25 प्रकार की जांच निशुल्क होगी. इन जांचों के लिए प्राइवेट में 15 से ₹20000 खर्च करने पड़ते हैं. LNJP सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जांच निशुल्क होगी. ये प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की बात है कि काफी सारे महंगे जांच यहां निशुल्क उपलब्ध होगी. आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे इस लैब का उद्धाटन. आने वाले दिनों में इस लैब को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. लैब की सभी इक्विपमेंट के इंस्टॉलेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस हाईटेक लैब में कई प्रकार के महंगे मशीनें भी हैं. कई मशीनें ऐसी है जो प्रदेश भर में अब तक की पहली होगी.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा, प्रदेश के 12 महाविद्यालयों में खुलेंगे सेहत केन्द्र

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.