ETV Bharat / city

माधव आनंद का RLSP से इस्तीफा, कहा- पार्टी में लोकतंत्र नहीं

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:41 AM IST

रालोसपा को एक और बड़ा झटका लगा है. भूदेव चौधरी के बाद माधव आनंद ने भी उपेन्द्र कुशवाहा का साथ छोड़ दिया है. तेजस्वी से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया.

rlsp
rlsp

पटना: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस बार चुनाव से पहले कई बडे़ बनते बिगड़ते समीकरण दिख रहे हैं. कहीं कोई नाराज है तो कहीं दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का खुलेदिल से स्वागत हो रहा है.

माधव आनंद ने कहा कि 'उपेंद्र कुशवाहा ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया हैं. कुशवाहा सिर्फ अपने ही बारें में सोचते हैं. पार्टी के नेताओं के बारे में वह कभी भी नहीं सोचते हैं. इसके कारण ही मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मेरे लिए आरजेडी से लेकर कई दलों के रास्ते खुले हुए हैं. एक दो दिनों के अंदर वह आगे की रणनीति पर खुलासा करेंगे.'

तेजस्वी से मिले माधव आनंद

दरअसल, महागठबंधन से अलग होने बावजूद मंगलवार को रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से करीब 5 घंटे तक मुलाकात की थी.

रात के अंधेरे में तेजस्वी से मुलाकात

मुलाकात के बाद जब माधव आनंद बाहर निकले तो ईटीवी के कैमरे से मुंह छुपाने लगे. तेजस्वी से मुलाकात को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से मेरे व्यक्तिगत संबंध है, जब भी दिल्ली से पटना आता हूं तेजस्वी यादव से मुलाकात करता हूं.

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव : रात के अंधेरे में तेजस्वी से मिले RLSP नेता माधव आनंद, अटकलें तेज


कुशवाहा का बीएसपी के साथ नया मोर्चा

बता दें कि मंगलवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी से अलग होकर बीएसपी के साथ नया मोर्चा बनाया है और नए मोर्चे के गठन के साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की पर ताबड़तोड़ हमले किए.

पटना: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस बार चुनाव से पहले कई बडे़ बनते बिगड़ते समीकरण दिख रहे हैं. कहीं कोई नाराज है तो कहीं दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का खुलेदिल से स्वागत हो रहा है.

माधव आनंद ने कहा कि 'उपेंद्र कुशवाहा ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया हैं. कुशवाहा सिर्फ अपने ही बारें में सोचते हैं. पार्टी के नेताओं के बारे में वह कभी भी नहीं सोचते हैं. इसके कारण ही मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मेरे लिए आरजेडी से लेकर कई दलों के रास्ते खुले हुए हैं. एक दो दिनों के अंदर वह आगे की रणनीति पर खुलासा करेंगे.'

तेजस्वी से मिले माधव आनंद

दरअसल, महागठबंधन से अलग होने बावजूद मंगलवार को रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से करीब 5 घंटे तक मुलाकात की थी.

रात के अंधेरे में तेजस्वी से मुलाकात

मुलाकात के बाद जब माधव आनंद बाहर निकले तो ईटीवी के कैमरे से मुंह छुपाने लगे. तेजस्वी से मुलाकात को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव से मेरे व्यक्तिगत संबंध है, जब भी दिल्ली से पटना आता हूं तेजस्वी यादव से मुलाकात करता हूं.

ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव : रात के अंधेरे में तेजस्वी से मिले RLSP नेता माधव आनंद, अटकलें तेज


कुशवाहा का बीएसपी के साथ नया मोर्चा

बता दें कि मंगलवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी से अलग होकर बीएसपी के साथ नया मोर्चा बनाया है और नए मोर्चे के गठन के साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की पर ताबड़तोड़ हमले किए.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.