ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान- 'एक हल्का-सा पेपर लीक' से कैसे हुई मानसिक पीड़ा? - ईटीवी भारत न्यूज

बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (bihar education minister vijay kumar choudhary) का कहना है कि परीक्षा रद्द होने से सभी परीक्षार्थी खुश हुए होंगे. इस बीच उन्होंने पेपर लीक मामले में एक अजीबोगरीब बयान दे दिया. पढ़ें पूरी खबर

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी
author img

By

Published : May 11, 2022, 2:58 PM IST

पटना: बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक अजीबोगरीब बयान (Vijay Choudhary on BPSC Paper Leak ) दिया है. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पेपर लीक को उन्होंने 'हल्का सा पेपर लीक' (Halka sa papaer leak) बताया. साथ ही, उनसे जब सवाल पूछा गया कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द होने के कारण 6 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों को मानसिक प्रताड़ना से गुजारना पड़ रहा है तो इस पर उन्होंने उल्टा सवाल पूछा कि आखिर परीक्षार्थियों को किस बात की मानसिक प्रताड़ना हुई?

ये भी पढ़ें: बीपीएससी पेपर लीक कांड से टूटा अभ्यर्थियों का मनोबल, आयोग की साख पर भी उठे सवाल

''क्या मानसिक प्रताड़ना हुई ? जो परीक्षा में प्रश्नपत्र लिया वायरल होने की बात आई और परीक्षा रद्द कर दी गई इससे मानसिक प्रताड़ना हो गई? परीक्षा का पेपर लीक होता और परीक्षा रद्द नहीं होती तो क्या सभी लोग प्रसन्न होते हैं. परीक्षा रद्द होने से जो भी सही परीक्षार्थी हैं, वह खुश होंगे कि प्रश्नपत्र लीक होने की बात आई तो सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. इससे किसी को क्या प्रताड़ना हुई ?'' - विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

क्या बोले बिहार के शिक्षा मंत्री? : बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, परीक्षा तुरंत रद्द करना जीरो टॉलरेंस की बात है. परीक्षा में पारदर्शिता हो और किसी को कोई शक न हो, इसके लिए तुरंत ही परीक्षा रद्द कर दी गई. इस प्रश्न पत्र लीक से किसको फायदा मिला, यह किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में जितनी पारदर्शिता से परीक्षा ली गई है, उसकी विश्वसनीयता की चर्चा पूरे देश में है, न सिर्फ बिहार में. इस बार परीक्षा रद्द होना भी इसका प्रमाण है. बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर कमेटी बनाई गई और परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'

ये क्या बोल गए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी : इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक को 'हल्का सा पेपर लीक' होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उनकी निश्चित तौर पर गिरफ्तारी होगी या इससे भी बड़ी कोई सख्त कार्रवाई हो सकती है तो वह भी की जाएगी. सरकार इस मामले में तुरंत एक्शन में आ गई हैं.

BPSC पेपर लीक मामले में अब तक क्या हुआ? : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में भोजपुर जिले के परीक्षा केंद्र कुंवर सिंह कॉलेज से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में कॉलेज के प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह और वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट-सह-बड़हरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जयवर्धन गुप्ता के अलावा कॉलेज के दो लेक्चरर शामिल हैं. इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक अजीबोगरीब बयान (Vijay Choudhary on BPSC Paper Leak ) दिया है. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पेपर लीक को उन्होंने 'हल्का सा पेपर लीक' (Halka sa papaer leak) बताया. साथ ही, उनसे जब सवाल पूछा गया कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द होने के कारण 6 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों को मानसिक प्रताड़ना से गुजारना पड़ रहा है तो इस पर उन्होंने उल्टा सवाल पूछा कि आखिर परीक्षार्थियों को किस बात की मानसिक प्रताड़ना हुई?

ये भी पढ़ें: बीपीएससी पेपर लीक कांड से टूटा अभ्यर्थियों का मनोबल, आयोग की साख पर भी उठे सवाल

''क्या मानसिक प्रताड़ना हुई ? जो परीक्षा में प्रश्नपत्र लिया वायरल होने की बात आई और परीक्षा रद्द कर दी गई इससे मानसिक प्रताड़ना हो गई? परीक्षा का पेपर लीक होता और परीक्षा रद्द नहीं होती तो क्या सभी लोग प्रसन्न होते हैं. परीक्षा रद्द होने से जो भी सही परीक्षार्थी हैं, वह खुश होंगे कि प्रश्नपत्र लीक होने की बात आई तो सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. इससे किसी को क्या प्रताड़ना हुई ?'' - विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

क्या बोले बिहार के शिक्षा मंत्री? : बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, परीक्षा तुरंत रद्द करना जीरो टॉलरेंस की बात है. परीक्षा में पारदर्शिता हो और किसी को कोई शक न हो, इसके लिए तुरंत ही परीक्षा रद्द कर दी गई. इस प्रश्न पत्र लीक से किसको फायदा मिला, यह किसी को नहीं पता. उन्होंने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में जितनी पारदर्शिता से परीक्षा ली गई है, उसकी विश्वसनीयता की चर्चा पूरे देश में है, न सिर्फ बिहार में. इस बार परीक्षा रद्द होना भी इसका प्रमाण है. बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर कमेटी बनाई गई और परीक्षा को तत्काल रद्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'

ये क्या बोल गए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी : इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक को 'हल्का सा पेपर लीक' होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी होंगे उनकी निश्चित तौर पर गिरफ्तारी होगी या इससे भी बड़ी कोई सख्त कार्रवाई हो सकती है तो वह भी की जाएगी. सरकार इस मामले में तुरंत एक्शन में आ गई हैं.

BPSC पेपर लीक मामले में अब तक क्या हुआ? : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में भोजपुर जिले के परीक्षा केंद्र कुंवर सिंह कॉलेज से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में कॉलेज के प्राचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह और वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट-सह-बड़हरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जयवर्धन गुप्ता के अलावा कॉलेज के दो लेक्चरर शामिल हैं. इस मामले में आर्थिक अपराध थाना में मामला दर्ज किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.