ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग की आज अहम बैठक, प्राथमिक शिक्षकों के नियुक्ति पत्र और फिजिकल टीचर काउंसलिंग पर हो सकता है फैसला - ईटीवी न्यूज

पटना में आज बिहार शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति (primary teachers appointment letter), अगले राउंड की काउंसलिंग और फिजिकल टीचर्स की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा होगी. इस वर्चुअल बैठक में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) जुड़े हैं.

Bihar Education Department
Bihar Education Department
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:15 PM IST

पटना: शिक्षा विभाग की पटना में आज बेहद महत्वपूर्ण बैठक (Bihar Education Department Important meeting) हो रही है. इस बैठक पर हजारों अभ्यर्थियों की नजर टिकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होनी है. इसमें सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ चर्चा में शामिल हैं. इस बैठक में 14 मार्च से 16 मार्च के बीच प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग (primary teacher counseling in Bihar) की तैयारी पर चर्चा होगी. इसके अलावा फिजिकल टीचरों के पदों के आवंटन के बाद उनकी काउंसलिंग को लेकर फैसला हो सकता है.

वहीं, 25 फरवरी को जिन प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है, उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन की स्थिति पर भी विभाग चर्चा करेगा. इनके अलावा निजी विद्यालयों के संबंधन और 34,540 कोटि के शिक्षकों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर भी शिक्षा विभाग सभी जिलों से रिपोर्ट लेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में लगभग 45000 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है.

ये भी पढ़ें: फोल्डर मेंटेंन नहीं होने से बिहार के लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, विभाग ने नहीं लिया सबक

इन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 12 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी थी. उस रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग का जोर इस बात पर है कि इन 43000 अभ्यर्थियों के टेट/सीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो जाए क्योंकि इन अभ्यर्थियों के अन्य सर्टिफिकेट की जांच तय समय में पूरी करना पाना संभव नहीं है. बिहार से जुड़े दस्तावेज तो लगभग सत्यापित हो चुके हैं लेकिन इन अभ्यर्थियों के कई दस्तावेज करीब 21 राज्यों के सैकड़ों अलग-अलग संस्थानों से जुड़े हैं. इनकी जांच जारी है.

ऐसे में विभाग के पास फिलहाल इन अभ्यर्थियों को टेट/सीटेट प्रमाण पत्रों की जांच के आधार पर नियुक्ति पत्र देने का विकल्प मौजूद है. इस बात की भी चर्चा है कि अगर प्रमाण पत्र सत्यापन का काम पूरा हो गया हो तो शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी से पहले भी नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है क्योंकि 25 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र (Bihar assembly session) शुरू हो रहा है. सरकार उससे पहले नियुक्ति का काम पूरा कर लेना चाहती है.

इसके अलावा जिन लगभग 400 नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 14 मार्च से 16 मार्च के बीच होनी है, उसकी तैयारी को लेकर भी शिक्षा विभाग आज सभी जिलों से चर्चा करेगा. इस बैठक में उन नियोजन इकाइयों को लेकर भी चर्चा होगी जहां फर्स्ट राउंड, सेकंड राउंड और थर्ड राउंड की काउंसलिंग के बाद किसी वजह से गड़बड़ी की जांच चल रही है. दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थी इस बात की मांग कर रहे हैं कि अगर नियोजन इकाई ने 24 घंटे के अंदर काउंसलिंग को रद्द नहीं किया तो लंबे समय के बाद काउंसलिंग को पूरी तरह से रद्द करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'शिक्षकों पर नहीं, दोषी अधिकारियों और नियोजन इकाइयों पर हो कार्रवाई- प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मांग

अगर किसी नियोजन इकाई में गड़बड़ी हुई है तो सिर्फ गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी का नियोजन रद्द किया जाए. बाकी अभ्यर्थियों को इससे कोई परेशानी ना हो. इस बैठक में फिजिकल टीचर की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग को लेकर भी चर्चा होगी. फिजिकल टीचर के लगभग 34 सौ अभ्यर्थी काउंसलिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: शिक्षा विभाग की पटना में आज बेहद महत्वपूर्ण बैठक (Bihar Education Department Important meeting) हो रही है. इस बैठक पर हजारों अभ्यर्थियों की नजर टिकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होनी है. इसमें सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ चर्चा में शामिल हैं. इस बैठक में 14 मार्च से 16 मार्च के बीच प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग (primary teacher counseling in Bihar) की तैयारी पर चर्चा होगी. इसके अलावा फिजिकल टीचरों के पदों के आवंटन के बाद उनकी काउंसलिंग को लेकर फैसला हो सकता है.

वहीं, 25 फरवरी को जिन प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है, उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन की स्थिति पर भी विभाग चर्चा करेगा. इनके अलावा निजी विद्यालयों के संबंधन और 34,540 कोटि के शिक्षकों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर भी शिक्षा विभाग सभी जिलों से रिपोर्ट लेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में लगभग 45000 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है.

ये भी पढ़ें: फोल्डर मेंटेंन नहीं होने से बिहार के लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, विभाग ने नहीं लिया सबक

इन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 12 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी थी. उस रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग का जोर इस बात पर है कि इन 43000 अभ्यर्थियों के टेट/सीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो जाए क्योंकि इन अभ्यर्थियों के अन्य सर्टिफिकेट की जांच तय समय में पूरी करना पाना संभव नहीं है. बिहार से जुड़े दस्तावेज तो लगभग सत्यापित हो चुके हैं लेकिन इन अभ्यर्थियों के कई दस्तावेज करीब 21 राज्यों के सैकड़ों अलग-अलग संस्थानों से जुड़े हैं. इनकी जांच जारी है.

ऐसे में विभाग के पास फिलहाल इन अभ्यर्थियों को टेट/सीटेट प्रमाण पत्रों की जांच के आधार पर नियुक्ति पत्र देने का विकल्प मौजूद है. इस बात की भी चर्चा है कि अगर प्रमाण पत्र सत्यापन का काम पूरा हो गया हो तो शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी से पहले भी नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है क्योंकि 25 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र (Bihar assembly session) शुरू हो रहा है. सरकार उससे पहले नियुक्ति का काम पूरा कर लेना चाहती है.

इसके अलावा जिन लगभग 400 नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग 14 मार्च से 16 मार्च के बीच होनी है, उसकी तैयारी को लेकर भी शिक्षा विभाग आज सभी जिलों से चर्चा करेगा. इस बैठक में उन नियोजन इकाइयों को लेकर भी चर्चा होगी जहां फर्स्ट राउंड, सेकंड राउंड और थर्ड राउंड की काउंसलिंग के बाद किसी वजह से गड़बड़ी की जांच चल रही है. दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थी इस बात की मांग कर रहे हैं कि अगर नियोजन इकाई ने 24 घंटे के अंदर काउंसलिंग को रद्द नहीं किया तो लंबे समय के बाद काउंसलिंग को पूरी तरह से रद्द करना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'शिक्षकों पर नहीं, दोषी अधिकारियों और नियोजन इकाइयों पर हो कार्रवाई- प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मांग

अगर किसी नियोजन इकाई में गड़बड़ी हुई है तो सिर्फ गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी का नियोजन रद्द किया जाए. बाकी अभ्यर्थियों को इससे कोई परेशानी ना हो. इस बैठक में फिजिकल टीचर की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग को लेकर भी चर्चा होगी. फिजिकल टीचर के लगभग 34 सौ अभ्यर्थी काउंसलिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.