पटनाः पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,407 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,667 हो चुकी है. अबतक कुल 3,98,558 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना में यहां से हो रहा ऑक्सीजन का सप्लाई, क्या है प्रक्रिया?
राज्य में बीते 24 घंटे में 13,603 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर बढ़कर 78.29 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 82 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. रविवार को पटना में 2028 संक्रमितों की पुष्टि हुई है
अब तक का अपडेट......
बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव, उपमुख्य मंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित कई वरीय अधिकारी भी जुड़े. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
- ग्राउंड जीरो की स्थिति क्या है, अस्पताल में किस तरह कार्य हो रहे हैं साथ ही किस तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है, वह अपनी आंखों से देखना चाह रहे हैं. वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना की सड़कों पर उतरे हैं.
- NMCH में आज कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हो गई
- पटना में 105 वर्षीय महिला ने कोरोना को दिया मात.
- सासाराम सदर हस्पताल में कोविड मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा.
- गोपालगंज: हथुआ कोविड अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार.
- गया: घर में ऑक्सिजन सिलेंडर स्टोर करेंगे तो जिला प्रशासन दर्ज कर सकता है एफआईआर.
प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण
बिहार में पत्रकारों को अब जल्द वैक्सीन दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया है. जिसके बाद पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा. कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं. वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण, CM नीतीश ने फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में किया शामिल
पीएमसीएच में एडमिट हैं 102 मरीज
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है. अस्पताल में वर्तमान समय में 102 मरीज एडमिट हैं. 90 मरीज वेंटीलेटर के सपोर्ट पर हैं जबकि रविवार के दिन 3 मरीजों को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है और 14 नए मरीज एडमिट हुए हैं. अस्पताल के जनरल वार्ड में सिर्फ तीन बेड खाली हैं और आईसीयू वार्ड के सभी 25 बेड फुल हैं. बीते 24 घंटे में अस्पताल में कोरोना से 9 मरीजों की जान गई है. मृतकों में 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. पीएमसीएच में वर्तमान समय में कोरोना वार्ड में इलाजरत 102 मरीजों में 36 मरीज 50 वर्ष से कम आयु के हैं. जबकि पीएमसीएच में कोविड-19 वार्ड से इतर अस्पताल के सर्जिकल इमरजेंसी में भी 4 एक्टिव मरीज मौजूद है.
वैक्सीनेशन अभियान में आई गिरावट
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की बात करें तो वैक्सीनेशन अभियान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार के दिन प्रदेश भर में 59835 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ. 31042 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है जबकि 28793 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 6046226 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है, जबकि 1249939 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.