ETV Bharat / city

बिहार को बड़ी सौगात : CM नीतीश ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, गरीबों को सौंपी घर की चाबी - ईटीवी न्यूज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर कर रहे हैं. इसके साथ ही वे आज नगर परिषद मसौढ़ी में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन (Inauguration of various schemes in Masaudhi), लोकार्पण एवं शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.

लाभुकों को पक्के मकान की चाबी चौंपते सीएम नीतीश
लाभुकों को पक्के मकान की चाबी चौंपते सीएम नीतीश
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Dec 4, 2021, 5:08 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री नितिन नवीन व अन्य मौजूद रहे. पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मंदिरी नाला के विकास का शिलान्यास किया गया. इस परियोजना पर 67 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसकी लंबाई लम्बाई 2 किलोमीटर से अधिक है.

ये भी पढ़ें: 40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा

इसके तहत इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक यह नाला ढका जाएगा. यह रास्ता आयकर गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक जुड़ जाएगा और बेली रोड़ से अशोक राजपथ को कनेक्ट करेगा. यह सड़क दो लेन की होगी. बीचों बीच नाला ढका रहेगा. इस परियोजना से मंदिरी इलाके को गंदगी से भी छुटकारा मिलेगी. यह इलाका पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का विधानसभा क्षेत्र भी है.

सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, वीडियो देखें

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर परिषद मसौढ़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक समेत नगर आवास विभाग के कई बड़े अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

नगर परिषद मसौढ़ी (Nagar Parishad Masaurhi) के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूरे बिहार में नगर परिषद मसौढ़ी का ग्रुप बनाने में चौथा स्थान है. 50 महिलाएं इस ग्रुप में शामिल हैं. सबको प्रोत्साहन राशि के तौर पर डेढ़ लाख रुपये मिले हैं. इसमें तारा ग्रुप, ज्योति ग्रुप और भवानी ग्रुप की सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि दी और उन्हें पुरस्कृत किया.

इसके अलावा सीएम ने राज्य योजना के तहत नली-गली योजना का भी उद्घाटन किया. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 39 घर पूर्ण रूप से बन चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इन मकानों की चाबी भी लाभुकों को सौंपी.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मसौढ़ी में अलर्ट, डोर टू डोर वैक्सीनेशन जारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने शनिवार को नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री नितिन नवीन व अन्य मौजूद रहे. पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मंदिरी नाला के विकास का शिलान्यास किया गया. इस परियोजना पर 67 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी. इसकी लंबाई लम्बाई 2 किलोमीटर से अधिक है.

ये भी पढ़ें: 40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा

इसके तहत इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक यह नाला ढका जाएगा. यह रास्ता आयकर गोलंबर से लेकर काली मंदिर तक जुड़ जाएगा और बेली रोड़ से अशोक राजपथ को कनेक्ट करेगा. यह सड़क दो लेन की होगी. बीचों बीच नाला ढका रहेगा. इस परियोजना से मंदिरी इलाके को गंदगी से भी छुटकारा मिलेगी. यह इलाका पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का विधानसभा क्षेत्र भी है.

सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, वीडियो देखें

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर परिषद मसौढ़ी में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायक समेत नगर आवास विभाग के कई बड़े अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

नगर परिषद मसौढ़ी (Nagar Parishad Masaurhi) के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूरे बिहार में नगर परिषद मसौढ़ी का ग्रुप बनाने में चौथा स्थान है. 50 महिलाएं इस ग्रुप में शामिल हैं. सबको प्रोत्साहन राशि के तौर पर डेढ़ लाख रुपये मिले हैं. इसमें तारा ग्रुप, ज्योति ग्रुप और भवानी ग्रुप की सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि दी और उन्हें पुरस्कृत किया.

इसके अलावा सीएम ने राज्य योजना के तहत नली-गली योजना का भी उद्घाटन किया. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 39 घर पूर्ण रूप से बन चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इन मकानों की चाबी भी लाभुकों को सौंपी.

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मसौढ़ी में अलर्ट, डोर टू डोर वैक्सीनेशन जारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 4, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.