ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पर बोले नीतीश- 'केंद्र फैसला लेगा तो हम भी देखेंगे'

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and Diesel Prices Hiked) को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जितना राहत देना संभव होगा, देंगे. कुछ दिन पहले ही घटाया था. फिर जब केंद्र सरकार जब तय करेगी कि इसको और घटाना है, तो राज्य भी करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
author img

By

Published : May 9, 2022, 4:15 PM IST

पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on petrol diesel price hike) केंद्र सरकार के पाले में गेंद फेंक दिया. उन्होंने कहा कि इस विषय पर जब केंद्र सरकार की ओर से बात होगी तो हमलोग भी देखेंगे. जनता दरबार के बाद मीडिया के बातचीत में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Janata Darbar)ने कहा कि जितना राहत देना संभव होगा, करेगे. राज्य भी करेगा, केंद्र भी करेगा. जब पिछली बार केंद्र ने किया और उन लोगों ने कहा कि सब राज्यों को, उसी समय हो लोग किये थे. अब आगे भी रेट अगर बढ़ गया, तो केंद्र सरकार जब तय करेगी कि इसको और घटाना है, तो राज्य भी करेगा.

ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC पेपर लीक मामला: एक्शन में सीएम नीतीश, जांच में तेजी लाने के निर्देश

'हम लोग भी देखेंगे. रेट तो अभी बढ़ गया है न भाई. पिछले काफी समय से कंट्रोल में है. ज्यादा नहीं बढ़ा है. कुछ कारण तो है ही न भाई. अपने ही यहां सब चीज नहीं है न, बाहर से आता है. जब बाहर से आयेगा तो रेट पर असर पड़ेगा ही. बीच-बीच में कठिनाइयां आती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लोगों का पैसा ज्यादा लग रहा है. अब इस पर बात होगा. जैसा केंद्र सरकार की तरफ से घटाने की बात होगी. जो भी हो, सब पर ध्यान है हम लोगों का. हम लोग मिलजुलकर ही कोशिश करते हैं. लगे हुए हैं.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

केंद्र के फैसले पर करेंगे विचार: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग बात करेंगे और केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उस पर विचार करेंगे. अभी हाल ही में हम लोगों ने घटाया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला चार महिला आपदा की ओर ध्यान केंद्रीत रहना है. उसके लिए भी हम लोग कुछ दिन बाद बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का इशारा बिहार में बाढ़ की त्रासदी की ओर था. उन्होंने कहा कि हम एक एक चीज को लेकर अलर्ट रहते हैं. लोगों को जितना राहत दे सकें, देते हैं. आप लोग को एक बात और बता दें कि हम लोगों का पूरा ध्यान विकास पर है. सात निश्चय पार्ट टू पर काम हो रहा है. सभी संबंधित विभागों को सक्रिय किया गया है.

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएशन के 8 साल बाद भी नहीं मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, CM बोले- 'कमाल है.. काहे नहीं दिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on petrol diesel price hike) केंद्र सरकार के पाले में गेंद फेंक दिया. उन्होंने कहा कि इस विषय पर जब केंद्र सरकार की ओर से बात होगी तो हमलोग भी देखेंगे. जनता दरबार के बाद मीडिया के बातचीत में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Janata Darbar)ने कहा कि जितना राहत देना संभव होगा, करेगे. राज्य भी करेगा, केंद्र भी करेगा. जब पिछली बार केंद्र ने किया और उन लोगों ने कहा कि सब राज्यों को, उसी समय हो लोग किये थे. अब आगे भी रेट अगर बढ़ गया, तो केंद्र सरकार जब तय करेगी कि इसको और घटाना है, तो राज्य भी करेगा.

ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC पेपर लीक मामला: एक्शन में सीएम नीतीश, जांच में तेजी लाने के निर्देश

'हम लोग भी देखेंगे. रेट तो अभी बढ़ गया है न भाई. पिछले काफी समय से कंट्रोल में है. ज्यादा नहीं बढ़ा है. कुछ कारण तो है ही न भाई. अपने ही यहां सब चीज नहीं है न, बाहर से आता है. जब बाहर से आयेगा तो रेट पर असर पड़ेगा ही. बीच-बीच में कठिनाइयां आती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लोगों का पैसा ज्यादा लग रहा है. अब इस पर बात होगा. जैसा केंद्र सरकार की तरफ से घटाने की बात होगी. जो भी हो, सब पर ध्यान है हम लोगों का. हम लोग मिलजुलकर ही कोशिश करते हैं. लगे हुए हैं.' -नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

केंद्र के फैसले पर करेंगे विचार: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग बात करेंगे और केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उस पर विचार करेंगे. अभी हाल ही में हम लोगों ने घटाया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगला चार महिला आपदा की ओर ध्यान केंद्रीत रहना है. उसके लिए भी हम लोग कुछ दिन बाद बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री का इशारा बिहार में बाढ़ की त्रासदी की ओर था. उन्होंने कहा कि हम एक एक चीज को लेकर अलर्ट रहते हैं. लोगों को जितना राहत दे सकें, देते हैं. आप लोग को एक बात और बता दें कि हम लोगों का पूरा ध्यान विकास पर है. सात निश्चय पार्ट टू पर काम हो रहा है. सभी संबंधित विभागों को सक्रिय किया गया है.

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएशन के 8 साल बाद भी नहीं मिला रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, CM बोले- 'कमाल है.. काहे नहीं दिया'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.