पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मेगा अभियान की शुरुआत आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने की. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री ने की. अभियान की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को व्हाइट बोर्ड पर अपने हाथों से लिखकर जन्मदिन की बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें: मंत्री मुकेश सहनी ने PM मोदी के जन्मदिन पर 71 हजार मछलियां गंगा में छोड़ी
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर पर विशेष टीकाकरण अभियान (Special Vaccination Campaign) चलाया जायेगा. कुछ दिन पहले ही ये निर्णय लिया था कि आज के दिन टीकाकरण का विशेष अभियान चलायेंगे. हम लोगों का अभियान तो चल ही रहा है लेकिन तय किया था कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर 30 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करेंगे.
बिहार में टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, विभागीय मंत्री तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज के दिन इस कार्यक्रम को करना, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सम्मान प्रकट करना अच्छा काम है. आज जब हम बोलने के लिए मंच पर आये तब तक 7 लाख से अधिक टीकाकरण हो चुका है. भरोसा है कि 30 लाख से अधिक टीकाकरण होगा. 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें: पटना में 71 किलो दूध से दुग्धाभिषेक कर मनाया गया PM मोदी का 71वां जन्मदिन
बता दें कि बिहार में इससे पहले मेगा वैक्सीनेशन अभियान में 23 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. इस बार उससे भी बड़ा अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया है. खुद मुख्यमंत्री इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शुरू किए गए अभियान के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मनाएंगें. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य लोग जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पटना में भाजपा दफ्तर (BJP Office) की बात करें तो आज इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें: लोक गायिका मनीषा ने गीत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जीवन की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जा रही है. पार्टी दफ्तर में 'नमो चाय' की स्टॉल भी लगाई जा रही है. वहीं, पीएम मोदी की आकर्षक मूर्ति भी बनायी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. बिहार में कुल 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछला लक्ष्य 27 लाख का था. बिहार में अब तक 4 करोड़ 65 लाख लोगों को टीका लग चुका है. आज अगर 30 लाख का लक्ष्य पूरा हो जाता है तो आंकड़ा चार करोड़ 95 लाख के आस-पास पहुंच जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: कुछ इस तरीके से मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, कहीं हवन तो कहीं बांटे गए लड्डू