पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) में पिछड़ने के बाद बिहार के लिए खुशखबरी है. बिहार उन चार राज्यों में शामिल हो चुका है, जहां 90% से ज्यादा घरों में स्वच्छ जल पीने के (Bihar Big Achievement in Supply of Drinking Water) लिए पहुंचाया गया है. केंद्र सरकार ने भी बिहार को पुरस्कृत किया है. हालांकि, विपक्ष दावों को कागजी करार दे रहा है.
ये भी पढ़ें- गया के मोहरे गांव में विकास की चली बयार, सात निश्चय योजना के तहत 70 फीसदी हुआ काम
सात निश्चय योजना (Saat Nischay Yojana) के तहत हर घर नल का जल योजना (Har Ghar Nal Jal Yojana) की शुरुआत हुई थी और बिहार में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. बिहार के 90% से ज्यादा घरों में नल का जल पहुंच चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार उन चार राज्यों में शामिल है, जहां 94% घरों तक स्वच्छ जल पहुंच चुका है.
''बिहार की कई योजनाओं को केंद्र और दूसरे राज्यों ने अपनाया है. हर घर नल का जल योजना नीतीश कुमार के विजन का नतीजा है. आज की तारीख में हम 94% घरों तक साफ पानी पहुंचा चुके हैं.''- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू नेता
ये भी पढ़ें- 'संकल्प' से वैक्सीनेशन के शिखर पर बिहार.. संसाधन की कमी और बाढ़ भी नहीं बन सकी रोड़ा
राष्ट्रीय स्तर पर 71% घरों में नल के जल के द्वारा पेयजल पहुंचाया जा रहा है. घर के हर एक सदस्य के लिए प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार टॉप 4 राज्यों में शामिल हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.
''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज हम हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचा चुके हैं.''- अखिलेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धि, स्क्रैप से कमाए 154.03 करोड़
''हर घर नल का जल योजना पूरी तरह फेल है. आम लोगों तक स्वच्छ जल के बजाय दूषित पानी पहुंचाया जा रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं. योजना की अगर जांच हो जाए तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा.''- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
बता दें कि देश के 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100% उपलब्धि हासिल हो चुकी है. चार राज्य 90% से अधिक उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. बिहार में 94% घरों तक साफ पानी पहुंचाया जा चुका है. बिहार को पुरस्कृत किए जाने पर एनडीए नेता उत्साहित हैं, तो विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि कागजी दावों पर बिहार को पुरस्कृत किया गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP