पटना/वाराणसी: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों ( Medical and dental colleges ) में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) आयोजित की गई थी. वहीं, लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर परीक्षा में क्राइम ब्रांच की सॉल्वर गैंग पर पैनी नजर थी. इसी क्रम में रविवार को क्राइम ब्रांच ने वाराणसी जिले के सारनाथ के सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल में एक अभ्यर्थी और उसकी मां को हिरासत में लिया.
दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली, कि कुछ लोग नीट परीक्षा में सॉल्वरों को असली अभ्यार्थियों की जगह बैठाकर परीक्षा पास कराने में लगे हुए हैं. गैंग के लोग इस कार्य के लिए अभ्यर्थियों से मोटी रकम ले रहे हैं. गैंग के लोग कुछ अभ्यर्थियों के लखनऊ, बनारस में बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दिला रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बनारस में सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल सारनाथ में एक लड़की उसी गैंग की सदस्य हीना विश्वास के नाम पर मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही है.
ये भी पढ़ें- देखिए नीतीश जी! बिहार के बड़े अस्पतालों का हाल, कंधे पर लटक रहा हेल्थ सिस्टम
इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने थानाध्यक्ष सारनाथ को सूचना दी. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सारनाथ व उनकी टीम सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल पहुंची. वहीं, पुलिस ने स्कूल के केंद्राध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परीक्षा में बैठी हुई लड़की के संबंध में जानकारी जुटाई गई. परीक्षा समाप्त होने पर अभियुक्त जूली कुमारी ( 23 ) एवं परीक्षा दिलाने आई उसकी मां बबीता देवी (42) को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि विकास कुमार महतो जो, बिहार का रहने वाला है. भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया है. वह पटना में रहकर पढ़ता है और तैयारी करता है. वह मेरे लड़के अभय कुमार कुशवाहा से परिचित था. उसे मालूम चला कि मेरी लड़की जूली 2 साल पहले नीट परीक्षा पास कर BHU वाराणसी BDS सेकेंड ईयर में पढ़ रही है. उसने लालच दिया कि आपकी लड़की टैलेंटेड है. अगर वह दूसरी लड़की की जगह परीक्षा दे दे तो आप लोगों को 5 लाख रुपये मिलेंगे.
यूपी पुलिस के अनुसार, पटना का PK नाम का आदमी पूरे देश में सॉल्वर गैंग चलाता है. उसी गैंग का प्रमुख सदस्य खगड़िया का रहने वाला विकास कुमार है, जो आरोपित जूली के भाई का दोस्त है. पुलिस के अनुसार, उसके दो एजेंट पकड़े गये हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि पटना का रहने वाला पीके उनका सरगना है. पीके मूल रूप से पटना का निवासी है, उसका पूरा नाम क्या है, उन्हें भी पता नहीं है.
ये भी पढ़ें - रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर MBBS छात्रों का बवाल, PMCH में बंद करवाई OPD, मरीज रहे परेशान
आरोपित लड़की की मां ने बताया कि, 'पांच लाख की बात सुनकर मैं लालच में आ गई और अपनी बेटी जूली को परीक्षा देने के लिए मना लिया. एडवांस के रूप में मुझे 50 हजार रुपये दिए गये. आज पूरी प्लानिंग के अनुसार, मैं अपनी बेटी को लेकर परीक्षा दिलाने आई थी.' वहीं, पुलिस ने उनके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक प्रश्न पुस्तिका नीट परीक्षा वर्ष 2021, एक प्रवेश पत्र, एक फोटो, दो मोबाइल फोन और एक मूल आधार कार्ड बरामद किया है.
बता दें कि आरोपित जूली बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की सेकेंड ईयर की छात्रा है. नीट परीक्षा में जूली को 720 में से 522 अंक मिले थे. वह पढ़ने में काफी तेज है और अपने बैच में उसने सेमेस्टर टॉप भी किया है. बीएचयू की छात्रा जूली के पिता मुन्ना कुमार पटना में सब्जी बेचते हैं.