ETV Bharat / city

भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज, जारी होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - patna latest news

कृष्ण प्रेम और छठ पूजा की महिमा को प्रदर्शित करती खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगा है. फिल्म बोल राधा बोल के केंद्रीय भूमिका में खेसारीलाल यादव और भोजपुरी अभिनेत्री मेघा श्री (Bhojpuri Actress Megha Shree) हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:31 AM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के दो दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव (Bhojpuri Film Actor Khesarilal Yadav) और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri Movie Bol Radha Bol Trailer Release) कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जिसमें खेसारीलाल यादव का जादू खूब देखने को मिल रहा है. वेब म्यूजिक प्रस्तुत और सांवरे फिल्मस कृत भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल के निर्माता विजय कुमार यादव हैं. विजय कुमार यादव के सुपर हिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड राह चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगा है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज : बात अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो इसकी शुरुआत एक ऐसे खेसारीलाल यादव के रूप में होती है, जो नास्तिक और अल्हड़ है. उसे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता और वो बस अपने धुन में मगन रहता है. पवित्र पर्व छठ को भी हंस कर उड़ा देता है. लेकिन जब उसकी राधा की हत्या होती है और वह एक पुजारी के पास जाता है, तब उसका ट्रांसफॉर्मेशन एक भक्त के रूप में हो जाता है. इस बीच कई खूबसूरत सिक्वेंस ट्रेलर में दिखें हैं. यह एक कंप्लीट कमर्सियल सिनेमा है, जो मनोरंजन की दुनिया में एक अनोखी यात्रा पर ले जाने वाली है. ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी शानदार मालूम पड़ता है. फिल्म में कृष्ण प्रेम से लेकर छठ पूजा का शानदार कोलाब्रेशन करते पराग पाटिल नजर आएं हैं.

लिंक : https://youtu.be/B214Cc-Z5ks

फिल्म में मेन रोल में हैं खेसाली लाल यादव : फिल्म बोल राधा बोल के केंद्रीय भूमिका में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री हैं, जिनकी केमेस्ट्री सरप्राइज करने वाली है. फिल्म में रोमांस भी खूब है. वहीं, इस फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. और कहा है कि वे एक अलग कॉन्सेप्ट पर शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसे दर्शक खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को देश भर में रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के निशांत उज्ज्वल रिलीज कर रहे हैं.

फिल्म ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया : फिल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव व श्रद्धा विजय यादव हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री के साथ नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, करन पांडेय, पप्पू यादव, सुबोध सेठ यादव, संजय वर्मा, महेश आचार्य, डॉ. यादवेन्द्र यादव, संजीव मिश्रा, अभय राय, नीलू तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, बीना पांडेय, दीप्ति तिवारी, तुलसी राजपूत, हरिकेश सिंह (प्रधान-राजपुर), विवेक रावत, राजू मौर्य, रानी जायसवाल, कीर्ती तिवारी, नेहा, ममता पांडेय, चंदेश्वरी देवी, डॉ. गजेन्द्र त्रिपाठी और आर. नरेन मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में है जबरदस्त मनोरंजन : फिल्म के लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, कृष्णा बेदर्दी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रेम प्रकाश सिंह व छोटू यादव हैं. छायांकन आर.आर. प्रिंस, संकलन दीपक जउल, राजेश शाह मारधाड़ दिलीप यादव, पार्श्व संगीत असलम सुरती, नृत्य कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, कला राम बाबू ठाकुर का है. पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति डिजिटल ने किया है. ड्रेस डिजाइनर नानु फैशन (विद्या विष्णु) हैं. डी आई रोहित सिंह व अमन कुमार ने किया है. प्रोमो उमेश मिश्रा, एफ एक्स शिवम गुर्जर, ध्वनि मुद्रक अविनाश सिंह का है. प्रचारक समरजीत, रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव, कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, स्टिल्स पंकज सिंह हैं.

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के दो दिग्गज अभिनेता खेसारीलाल यादव (Bhojpuri Film Actor Khesarilal Yadav) और निर्देशक पराग पाटिल की फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri Movie Bol Radha Bol Trailer Release) कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, जिसमें खेसारीलाल यादव का जादू खूब देखने को मिल रहा है. वेब म्यूजिक प्रस्तुत और सांवरे फिल्मस कृत भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल के निर्माता विजय कुमार यादव हैं. विजय कुमार यादव के सुपर हिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड राह चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल होने लगा है.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- खेसारी को नहीं दिखती भोजपुरी गानों में अश्लीलता, बोले- 'चंद पैसों के लिए लोग करते हैं बदनाम'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

भोजपुरी फिल्म बोल राधा बोल का ट्रेलर रिलीज : बात अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो इसकी शुरुआत एक ऐसे खेसारीलाल यादव के रूप में होती है, जो नास्तिक और अल्हड़ है. उसे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता और वो बस अपने धुन में मगन रहता है. पवित्र पर्व छठ को भी हंस कर उड़ा देता है. लेकिन जब उसकी राधा की हत्या होती है और वह एक पुजारी के पास जाता है, तब उसका ट्रांसफॉर्मेशन एक भक्त के रूप में हो जाता है. इस बीच कई खूबसूरत सिक्वेंस ट्रेलर में दिखें हैं. यह एक कंप्लीट कमर्सियल सिनेमा है, जो मनोरंजन की दुनिया में एक अनोखी यात्रा पर ले जाने वाली है. ट्रेलर के अनुसार, इस फिल्म का क्लाइमेक्स भी शानदार मालूम पड़ता है. फिल्म में कृष्ण प्रेम से लेकर छठ पूजा का शानदार कोलाब्रेशन करते पराग पाटिल नजर आएं हैं.

लिंक : https://youtu.be/B214Cc-Z5ks

फिल्म में मेन रोल में हैं खेसाली लाल यादव : फिल्म बोल राधा बोल के केंद्रीय भूमिका में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री हैं, जिनकी केमेस्ट्री सरप्राइज करने वाली है. फिल्म में रोमांस भी खूब है. वहीं, इस फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. और कहा है कि वे एक अलग कॉन्सेप्ट पर शानदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसे दर्शक खूब प्यार और आशीर्वाद दें. यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को देश भर में रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के निशांत उज्ज्वल रिलीज कर रहे हैं.

फिल्म ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया : फिल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव व श्रद्धा विजय यादव हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और मेघा श्री के साथ नवोदित महिमा सिंह, अरुणा गिरी, विनोद मिश्रा, करन पांडेय, पप्पू यादव, सुबोध सेठ यादव, संजय वर्मा, महेश आचार्य, डॉ. यादवेन्द्र यादव, संजीव मिश्रा, अभय राय, नीलू तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, बीना पांडेय, दीप्ति तिवारी, तुलसी राजपूत, हरिकेश सिंह (प्रधान-राजपुर), विवेक रावत, राजू मौर्य, रानी जायसवाल, कीर्ती तिवारी, नेहा, ममता पांडेय, चंदेश्वरी देवी, डॉ. गजेन्द्र त्रिपाठी और आर. नरेन मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में है जबरदस्त मनोरंजन : फिल्म के लेखक मनोज के. कुशवाहा हैं. संगीतकार छोटे बाबा, कृष्णा बेदर्दी हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, कृष्णा बेदर्दी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रेम प्रकाश सिंह व छोटू यादव हैं. छायांकन आर.आर. प्रिंस, संकलन दीपक जउल, राजेश शाह मारधाड़ दिलीप यादव, पार्श्व संगीत असलम सुरती, नृत्य कानू मुखर्जी, महेश आचार्य, कला राम बाबू ठाकुर का है. पोस्ट प्रोडक्शन दिव्य ज्योति डिजिटल ने किया है. ड्रेस डिजाइनर नानु फैशन (विद्या विष्णु) हैं. डी आई रोहित सिंह व अमन कुमार ने किया है. प्रोमो उमेश मिश्रा, एफ एक्स शिवम गुर्जर, ध्वनि मुद्रक अविनाश सिंह का है. प्रचारक समरजीत, रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव, कार्यकारी निर्माता अखिलेश राय, स्टिल्स पंकज सिंह हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.