ETV Bharat / city

जीवेश मिश्रा ने कौशल जागरुकता रथ किया रवाना, बोले- बिहार के युवा हुनरबाज

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 10:43 PM IST

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल जागरुकता रथ को रवाना किया (Skills Awareness Rath Departs On World Youth Skills Day) गया. इस मौके पर श्रम सांसाधन विभाग मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सूबे के युवाओं के कौशल की दक्षता को और बढ़ाने के लिए 23 नए ट्रेड में प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. इसके साथ ही 149 सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स भी बनाएं जाएंगे. पढ़े पूरी खबर...

जीवेश मिश्रा ने कौशल जागरुकता रथ किया रवाना
जीवेश मिश्रा ने कौशल जागरुकता रथ किया रवाना

पटना: विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग बिहार के संचालित बिहार कौशल विकास मिशन ने कौशल जागरूकता रथ (स्किल मोबाइल वैन) को रवाना किया. दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना से श्रम सांसाधन विभाग मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Labor Resources Department Minister Jivesh Kumar Mishra) ने कौशल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये रथ प्रदेश के सभी कमिश्नरियों और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से गुजरेगी. इसका मकसद बिहार विकास कौशल मिशन के कार्यों के साथ युवाओं को कौशल विकास के कार्यक्रम के प्रति अवगत कराना है. कौशल रथ ऑडियो/ विडियो (कौशल से संबधित फिल्में, आवश्यक जानकारी से जुड़े चल चित्र) के साथ सूचना और शिक्षा से सबंधित हैण्डबिल से लैस है, जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपने क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- दो संदिग्धों की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री जीवेश मिश्रा- "जो भी संलिप्त हैं, उनपर कार्रवाई होगी"

'हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को कौशल से लैस कर उन्हें हुनरमंद बनाने का का बीड़ा उठाया है. बिहार के युवाओं में डायनामाइट जैसी क्षमता है, जिसे सकारात्मक ऊर्जा के साथ उन्हे कौशल से युक्त किया जाय तो प्रदेश का विकास तेजी से होगा. इस दिशा में बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर कार्य कर रही है . जिस देश के पास हुनरमंद युवाओं की ताकत है, उससे समृद्ध कोई हों नहीं सकता है. यही वजह है कि बीते कुछ सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्किल के मामले में देश की रैंकिंग सुधरी है.' - जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री, श्रम सांसाधन विभाग

कौशल जागरुकता रथ को किया गया रवाना : श्रम सांसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने आयोजन में उपस्थित निवेशकों और गैर वित्तीय कंपनियों के प्रतिनिधि से कहा कि वे काम में निपुण लोगों को अधिक से अधिक मौके दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 7 निश्चय में एक निश्चय, आर्थिक हल युवाओं को बल के अधीन राज्य के 15 से 28 वर्ष के कम से कम 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को संवाद कौशल हिन्दी एवं अंग्रेजी का भाषा ज्ञान, व्यवहार कौशल तथा कम्प्यूटर का मूलभूत प्रशिक्षण प्रदान के साथ नए ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कुशल युवा कार्यक्रम भी शामिल है. जिससे प्रशिक्षित होकर आज बड़ी संख्या में युवा रोजगार पा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं के कौशल की दक्षता को और बढ़ाने के लिए 23 नए ट्रेड में प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. साथ ही 149 सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स भी बनाएं जाएंगे, ताकि युवाओं को समय के अनुसार अपने हुनर को और समृद्ध करने का अवसर मिले.

'प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है. इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनर मंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है. इसमें माननीय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट KYP भी है, जिसका लाभ बिहार के युवाओं को दूरगामी मिलने वाला है. यह युवाओं को रोजगार के साथ आत्म बल भी देता है. आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर इस आयोजन का मकसद ट्रेंड स्किल मैन पावर को बढ़ाने के दिशा में संकल्पित होना है. हुनरमंद युवाओं की डिमांड विदेशों में भी खूब है. इसको ध्यान में रखकर यूपी और केरल के तर्ज पर बिहार में भी ओवरसीज नियोजन ब्यूरो खोले जाएंगे जो कौशल युक्त युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने में मदद करेंगे. साथ ही माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर बनाने का प्लान है. इंडिया स्किल के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बिहार के बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया है.' - अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग

कार्यक्रम में विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल : कार्यक्रम के दौरान राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से देश के 7 नामचीन कम्पनियों, गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया गया, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए जय भारत मारुति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भगवती प्रोडक्टस लि. माइक्रोमैक्स ग्रुप, एक्वासब इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक के लिए फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रा.लि., हॉस्पिटलिटी के लिए बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटलिटी लि., बीएफसीआई के लिए फ्यूजन माइक्रोफायनेंस लि. और जॉब एग्रीगेटर ग्राम विकास सोसाइटी बेंगलुरू हैं. ये कंपनियां युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी, साथ ही ये पूरे साल अपने आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट कैंप और पर्सनल इंटरव्यू लेकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे. कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास विषय को लेकर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसे राज्य के 405 चिन्हित स्थानों पर किया जायेगा.

स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार : स्किल्स प्रतियोगिता विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर आयोजित किया गया, जिसमें 1 निफ्ट पटना में स्केचिंग और फोटोग्राफी 2. TRTC पटना में CNC Milling/ CNC Turning/ Mechtronics 3. CIPET में प्लास्टिक डाई इंजिनियरिंग, 4. NIELIT में वेब पेज डिजाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के साथ 5. ट्रेडिशनल आर्ट की प्रतियोगिता के तहत मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, मञ्जूषा पेंटिंग, सुजनी पेंटिंग, जुटे कार्फ्ट, बम्बू कार्फ्ट और सिक्की आर्ट को शामिल किया गया है. स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया जायेगा, शेष को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य भर से उत्कृष्ट आईटीआई संस्थानों के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ मॉडल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया गया. KYP विजार्ड के तहत आयोजित प्रतियोगिता के तीन श्रेष्ठ विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया गया. साथ ही तीन श्रेष्ठ कुशल युवा कार्यक्रम संचालित कर संस्थानों कोई भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया स्किल : इसके अलावा बिहार से प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया स्किल के 13 विजेताओं, यथा: 4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य और 2 मेडेलियन ऑफ एक्स्सलेंस को बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से पुरुस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया. कृषि विभाग के द्वारा डेमो स्किल के अंतर्गत सब्जियों और फल से बनी रंगोली प्रतियोगिता के लिए भी 6 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जीवांत बनाने में NSDC, बिहार विकास मिशन और ई एंड वाई टीम ने अपनी अहम भागीदारी निभायी. मंच संचालन श्रीमती भावना वर्मा के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, राजीव रंजन ने ज्ञापित किया गया.

पटना: विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग बिहार के संचालित बिहार कौशल विकास मिशन ने कौशल जागरूकता रथ (स्किल मोबाइल वैन) को रवाना किया. दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना से श्रम सांसाधन विभाग मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Labor Resources Department Minister Jivesh Kumar Mishra) ने कौशल जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये रथ प्रदेश के सभी कमिश्नरियों और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से गुजरेगी. इसका मकसद बिहार विकास कौशल मिशन के कार्यों के साथ युवाओं को कौशल विकास के कार्यक्रम के प्रति अवगत कराना है. कौशल रथ ऑडियो/ विडियो (कौशल से संबधित फिल्में, आवश्यक जानकारी से जुड़े चल चित्र) के साथ सूचना और शिक्षा से सबंधित हैण्डबिल से लैस है, जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपने क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें- दो संदिग्धों की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री जीवेश मिश्रा- "जो भी संलिप्त हैं, उनपर कार्रवाई होगी"

'हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्किल इंडिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को कौशल से लैस कर उन्हें हुनरमंद बनाने का का बीड़ा उठाया है. बिहार के युवाओं में डायनामाइट जैसी क्षमता है, जिसे सकारात्मक ऊर्जा के साथ उन्हे कौशल से युक्त किया जाय तो प्रदेश का विकास तेजी से होगा. इस दिशा में बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर कार्य कर रही है . जिस देश के पास हुनरमंद युवाओं की ताकत है, उससे समृद्ध कोई हों नहीं सकता है. यही वजह है कि बीते कुछ सालों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्किल के मामले में देश की रैंकिंग सुधरी है.' - जीवेश कुमार मिश्रा, मंत्री, श्रम सांसाधन विभाग

कौशल जागरुकता रथ को किया गया रवाना : श्रम सांसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने आयोजन में उपस्थित निवेशकों और गैर वित्तीय कंपनियों के प्रतिनिधि से कहा कि वे काम में निपुण लोगों को अधिक से अधिक मौके दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 7 निश्चय में एक निश्चय, आर्थिक हल युवाओं को बल के अधीन राज्य के 15 से 28 वर्ष के कम से कम 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को संवाद कौशल हिन्दी एवं अंग्रेजी का भाषा ज्ञान, व्यवहार कौशल तथा कम्प्यूटर का मूलभूत प्रशिक्षण प्रदान के साथ नए ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कुशल युवा कार्यक्रम भी शामिल है. जिससे प्रशिक्षित होकर आज बड़ी संख्या में युवा रोजगार पा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं के कौशल की दक्षता को और बढ़ाने के लिए 23 नए ट्रेड में प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. साथ ही 149 सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स भी बनाएं जाएंगे, ताकि युवाओं को समय के अनुसार अपने हुनर को और समृद्ध करने का अवसर मिले.

'प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है. इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनर मंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है. इसमें माननीय मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट KYP भी है, जिसका लाभ बिहार के युवाओं को दूरगामी मिलने वाला है. यह युवाओं को रोजगार के साथ आत्म बल भी देता है. आज विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर इस आयोजन का मकसद ट्रेंड स्किल मैन पावर को बढ़ाने के दिशा में संकल्पित होना है. हुनरमंद युवाओं की डिमांड विदेशों में भी खूब है. इसको ध्यान में रखकर यूपी और केरल के तर्ज पर बिहार में भी ओवरसीज नियोजन ब्यूरो खोले जाएंगे जो कौशल युक्त युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने में मदद करेंगे. साथ ही माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर बनाने का प्लान है. इंडिया स्किल के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी बिहार के बच्चों ने सराहनीय योगदान दिया है.' - अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग

कार्यक्रम में विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल : कार्यक्रम के दौरान राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से देश के 7 नामचीन कम्पनियों, गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया गया, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए जय भारत मारुति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, भगवती प्रोडक्टस लि. माइक्रोमैक्स ग्रुप, एक्वासब इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक के लिए फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रा.लि., हॉस्पिटलिटी के लिए बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटलिटी लि., बीएफसीआई के लिए फ्यूजन माइक्रोफायनेंस लि. और जॉब एग्रीगेटर ग्राम विकास सोसाइटी बेंगलुरू हैं. ये कंपनियां युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी, साथ ही ये पूरे साल अपने आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट कैंप और पर्सनल इंटरव्यू लेकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे. कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास विषय को लेकर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसे राज्य के 405 चिन्हित स्थानों पर किया जायेगा.

स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार : स्किल्स प्रतियोगिता विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर आयोजित किया गया, जिसमें 1 निफ्ट पटना में स्केचिंग और फोटोग्राफी 2. TRTC पटना में CNC Milling/ CNC Turning/ Mechtronics 3. CIPET में प्लास्टिक डाई इंजिनियरिंग, 4. NIELIT में वेब पेज डिजाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के साथ 5. ट्रेडिशनल आर्ट की प्रतियोगिता के तहत मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, मञ्जूषा पेंटिंग, सुजनी पेंटिंग, जुटे कार्फ्ट, बम्बू कार्फ्ट और सिक्की आर्ट को शामिल किया गया है. स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया जायेगा, शेष को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य भर से उत्कृष्ट आईटीआई संस्थानों के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ मॉडल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया गया. KYP विजार्ड के तहत आयोजित प्रतियोगिता के तीन श्रेष्ठ विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया गया. साथ ही तीन श्रेष्ठ कुशल युवा कार्यक्रम संचालित कर संस्थानों कोई भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया स्किल : इसके अलावा बिहार से प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया स्किल के 13 विजेताओं, यथा: 4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य और 2 मेडेलियन ऑफ एक्स्सलेंस को बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से पुरुस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया. कृषि विभाग के द्वारा डेमो स्किल के अंतर्गत सब्जियों और फल से बनी रंगोली प्रतियोगिता के लिए भी 6 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जीवांत बनाने में NSDC, बिहार विकास मिशन और ई एंड वाई टीम ने अपनी अहम भागीदारी निभायी. मंच संचालन श्रीमती भावना वर्मा के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, राजीव रंजन ने ज्ञापित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.