ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म, लगाया जा रहा है ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन - etv bharat bihar

पटना जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन को लगाया जाएगा. महावीर मंदिर साइड टिकट काउंटर और करबिगहिया छोर के टिकट काउंटर पर इसके लगाने की योजना है. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक कार्ड के जरिए यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन
पटना जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:31 PM IST

पटनाः रेलवे स्टेशनों पर अक्सर यह देखा जाता है कि टिकट लेने के लिए यात्रियों में होड़ लगी रहती है. पहले हम तो पहले हम के चक्कर में कई बार ट्रेन भी छूट जाती है. कई बार तो टिकट लेने के लिए रेल यात्री आपस में ही उलझ जाते हैं. इन तमाम समस्याओं से रेल यात्रियों को बहुत जल्द निजात मिलने वाला है. पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मेट्रो की तर्ज पर पटना जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine at Patna Junction) लगाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन एरिया में तैयार होगा अंडर ग्राउंड सबवे, स्टेशन का ट्रैफिक लोड होगा कम

मेट्रो की तर्ज पर रेल यात्रियों को कार्ड की सुविधा मिलेगी. कार्ड के जरिए रेलयात्री आसानी से बिना लाइन में लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकेंगे. पूर्व मध्य रेल की पहल पर इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है. इसके शुरू होने से जेनरल टिकट लेनेवाले लोग आसानी से टिकट ले सकेंगे.

पटना जंक्शन पर लगाया जा रहा है ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

'पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर इसको सबसे पहले प्रयोग के तौर पर लगाया जा रहा है. नए साल में रेल यात्रियों को ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लेने का सहूलियत मिलेगी. आने वाले समय में पूर्व मध्य रेल के भी कई रेलवे स्टेशनों पर इस वेंडिंग मशीन को लगाया जाएगा. दानापुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर भी नए साल में ही टिकट वेंडिंग मशीन लगाकर रेल यात्रियों को सहूलियत दी जाएगी.' -राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

बता दें कि पटना जंक्शन के करबिगहिया छोड़ के टिकट काउंटर के पास दो ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगायी जाएगी और दो हनुमान मंदिर के साइड मुख्य टिकट काउंटर के पास लगायी जाएगी. एक मशीन प्लेटफार्म नंबर एक के गेट नंबर 3 के पास लगायी जाएगी. यह पूरी तरीके से एटीएम की तरह काम करेगा. जिस तरीके से लोग एटीएम का प्रयोग करते हैं और रुपए निकालते हैं, उसी प्रकार से आसानी से इस वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकते हैं.

सबसे पहले मेट्रो कार्ड की तरह ही एक कार्ड रेलवे मुहैया कराएगी. जिसे यात्रियों को स्वयं रिचार्ज कराना होगा. जिस स्टेशन का टिकट लिया जाएगा, उस कार्ड से उतनी राशि काट ली जाएगी. उस कार्ड को यात्री मशीन में रखेंगे उसके बाद डिस्प्ले पर एटीएम की तरह पूरी जानकारी आएगी और लोग आसानी से यात्रा की जानकारी भरेंगे. उसके बाद टिकट प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा. एक या 2 मिनट में आसानी से इस मशीन के जरिए टिकट प्राप्त किया जा सकता है.

जानकारी दें कि पटना जंक्शन पर 5 वेंडिंग मशीन लायी गयी है. वेंडिंग मशीन को अब जगह पर सेट करना है. उसके बाद लोगों को टिकट लेने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि यह जो प्रक्रिया है, उसमें अभी कुछ दिन समय लगेंगे. जानकारी के अनुसार नए साल में रेल यात्री इस मशीन के जरिए टिकट ले सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा लगातार रेल यात्रियों के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए अब ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः रेलवे स्टेशनों पर अक्सर यह देखा जाता है कि टिकट लेने के लिए यात्रियों में होड़ लगी रहती है. पहले हम तो पहले हम के चक्कर में कई बार ट्रेन भी छूट जाती है. कई बार तो टिकट लेने के लिए रेल यात्री आपस में ही उलझ जाते हैं. इन तमाम समस्याओं से रेल यात्रियों को बहुत जल्द निजात मिलने वाला है. पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मेट्रो की तर्ज पर पटना जंक्शन पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine at Patna Junction) लगाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन एरिया में तैयार होगा अंडर ग्राउंड सबवे, स्टेशन का ट्रैफिक लोड होगा कम

मेट्रो की तर्ज पर रेल यात्रियों को कार्ड की सुविधा मिलेगी. कार्ड के जरिए रेलयात्री आसानी से बिना लाइन में लगे ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकेंगे. पूर्व मध्य रेल की पहल पर इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है. इसके शुरू होने से जेनरल टिकट लेनेवाले लोग आसानी से टिकट ले सकेंगे.

पटना जंक्शन पर लगाया जा रहा है ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

'पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर इसको सबसे पहले प्रयोग के तौर पर लगाया जा रहा है. नए साल में रेल यात्रियों को ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट लेने का सहूलियत मिलेगी. आने वाले समय में पूर्व मध्य रेल के भी कई रेलवे स्टेशनों पर इस वेंडिंग मशीन को लगाया जाएगा. दानापुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर भी नए साल में ही टिकट वेंडिंग मशीन लगाकर रेल यात्रियों को सहूलियत दी जाएगी.' -राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

बता दें कि पटना जंक्शन के करबिगहिया छोड़ के टिकट काउंटर के पास दो ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगायी जाएगी और दो हनुमान मंदिर के साइड मुख्य टिकट काउंटर के पास लगायी जाएगी. एक मशीन प्लेटफार्म नंबर एक के गेट नंबर 3 के पास लगायी जाएगी. यह पूरी तरीके से एटीएम की तरह काम करेगा. जिस तरीके से लोग एटीएम का प्रयोग करते हैं और रुपए निकालते हैं, उसी प्रकार से आसानी से इस वेंडिंग मशीन से टिकट ले सकते हैं.

सबसे पहले मेट्रो कार्ड की तरह ही एक कार्ड रेलवे मुहैया कराएगी. जिसे यात्रियों को स्वयं रिचार्ज कराना होगा. जिस स्टेशन का टिकट लिया जाएगा, उस कार्ड से उतनी राशि काट ली जाएगी. उस कार्ड को यात्री मशीन में रखेंगे उसके बाद डिस्प्ले पर एटीएम की तरह पूरी जानकारी आएगी और लोग आसानी से यात्रा की जानकारी भरेंगे. उसके बाद टिकट प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा. एक या 2 मिनट में आसानी से इस मशीन के जरिए टिकट प्राप्त किया जा सकता है.

जानकारी दें कि पटना जंक्शन पर 5 वेंडिंग मशीन लायी गयी है. वेंडिंग मशीन को अब जगह पर सेट करना है. उसके बाद लोगों को टिकट लेने के लिए कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि यह जो प्रक्रिया है, उसमें अभी कुछ दिन समय लगेंगे. जानकारी के अनुसार नए साल में रेल यात्री इस मशीन के जरिए टिकट ले सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा लगातार रेल यात्रियों के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए अब ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर बना देश का पहला एसेंबली एरिया, आपातकालीन परिस्थितियों में यात्री होंगे सुरक्षित

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.