पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसको देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं.
सामने खुली किताबें और हाथ में मोबाइल देखकर ये कतई मत समझ लिजिए कि टाइम पास हो रहा है. ये छात्रा तो पढ़ाई कर रही है. जी हां लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हालात में फिलहाल ऐसे ही बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ रही है. अब चूकि काफी दिनों से तमाम शिक्षण संस्थान बंद है, तो ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, लिहाजा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. उसी के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कंटिन्यू करा रहे हैं. आपको बताएं कि पटना में 134 सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. जबकि गैर मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों की संख्या 500 हैं. एडवाइजरी जारी होने के बाद लगभग सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज कराना शुरू कर दिया है.
कैसे चलती है ऑनलाइन क्लासेज?
ऑनलाइन क्लासेज के तहत शिक्षक घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेस टू फेस, स्कूल के बनाए हुए ऐप के माध्यम से और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों से इंट्रेक्ट कर क्लास ले रहे हैं. वाट्सऐप के माध्यम से बच्चों को असाइनमेंट और होमवर्क दे रहे हैं.
ऑनलाइन क्लासेज में दिक्कत
हालांकि ऑनलाइन क्लासेज में कई तरह की परेशानियां भी आ रही हैं. मसलन अगर किसी के घर में 2 से अधिक बच्चे हैं, तो सभी को एक ही वक्त में समार्ट फोन उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि आमतौर पर एक घर में इस तरह के एक या दो फोन ही होते हैं. इसके लिए नेट भी बड़ी परेशानी का कारण है. कई बार नेट की स्पीड काफी स्लो होती है तो कई बार ज्यादा यूज करने से नेट पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसे में क्लास पूरा करना मुश्किल हो जाता है.
लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज एक मात्र विकल्प
पटना के अनिशाबाद स्थित राइजिंग सन हाई स्कूल के संचालक डॉ. विजय कुमार भी मानते हैं कि थोड़ी-बहुत समस्या तो आ रही है, लेकिन लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लासेज बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने में उपयोगी साबित हो रहे हैं.
सिलेबस पूरा कराना भी जरूरी
पांरपरिक क्लास रूम में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज में थोड़ी मुश्किल जरूर पेश आ रही है, लेकिन वास्तविकता तो यही है कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण जो हालात हैं, उसमें इसी तरह से बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी होगी. आखिर कोरोना के कारण पढ़ाई रोकी तो नहीं जा सकती.