ETV Bharat / city

लॉकडाउन में स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास के जरिए कंप्लीट हो रहा सिलेबस - बिहार न्यूज

एक तरफ जहां करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल बंद हैं. वहीं, दूसरी तरफ सीबीएसई के सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के जरिए सिलेबस को पूरा कराया जा रहा है. हालांकि पारंपरिक तौर पर क्लास में बैठकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए फोन पर पढ़ाई करने में थोड़ी मुश्किल भी हो रही है.

online classes
online classes
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:53 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसको देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं.

सामने खुली किताबें और हाथ में मोबाइल देखकर ये कतई मत समझ लिजिए कि टाइम पास हो रहा है. ये छात्रा तो पढ़ाई कर रही है. जी हां लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हालात में फिलहाल ऐसे ही बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ रही है. अब चूकि काफी दिनों से तमाम शिक्षण संस्थान बंद है, तो ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, लिहाजा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. उसी के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कंटिन्यू करा रहे हैं. आपको बताएं कि पटना में 134 सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. जबकि गैर मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों की संख्या 500 हैं. एडवाइजरी जारी होने के बाद लगभग सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज कराना शुरू कर दिया है.

online classes
ऑनलाइन क्लासेज के दौरान पढ़ते बच्चे

कैसे चलती है ऑनलाइन क्लासेज?

ऑनलाइन क्लासेज के तहत शिक्षक घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेस टू फेस, स्कूल के बनाए हुए ऐप के माध्यम से और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों से इंट्रेक्ट कर क्लास ले रहे हैं. वाट्सऐप के माध्यम से बच्चों को असाइनमेंट और होमवर्क दे रहे हैं.

Lockdoun
लॉकडाउन में स्कूल बंद

ऑनलाइन क्लासेज में दिक्कत

हालांकि ऑनलाइन क्लासेज में कई तरह की परेशानियां भी आ रही हैं. मसलन अगर किसी के घर में 2 से अधिक बच्चे हैं, तो सभी को एक ही वक्त में समार्ट फोन उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि आमतौर पर एक घर में इस तरह के एक या दो फोन ही होते हैं. इसके लिए नेट भी बड़ी परेशानी का कारण है. कई बार नेट की स्पीड काफी स्लो होती है तो कई बार ज्यादा यूज करने से नेट पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसे में क्लास पूरा करना मुश्किल हो जाता है.

online classes
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ातीं शिक्षिका

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज एक मात्र विकल्प

पटना के अनिशाबाद स्थित राइजिंग सन हाई स्कूल के संचालक डॉ. विजय कुमार भी मानते हैं कि थोड़ी-बहुत समस्या तो आ रही है, लेकिन लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लासेज बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने में उपयोगी साबित हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

सिलेबस पूरा कराना भी जरूरी

पांरपरिक क्लास रूम में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज में थोड़ी मुश्किल जरूर पेश आ रही है, लेकिन वास्तविकता तो यही है कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण जो हालात हैं, उसमें इसी तरह से बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी होगी. आखिर कोरोना के कारण पढ़ाई रोकी तो नहीं जा सकती.

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसको देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं.

सामने खुली किताबें और हाथ में मोबाइल देखकर ये कतई मत समझ लिजिए कि टाइम पास हो रहा है. ये छात्रा तो पढ़ाई कर रही है. जी हां लॉकडाउन के कारण उत्पन्न हालात में फिलहाल ऐसे ही बच्चों को पढ़ाई करनी पड़ रही है. अब चूकि काफी दिनों से तमाम शिक्षण संस्थान बंद है, तो ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो, लिहाजा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई के सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज लेने की एडवाइजरी जारी की थी. उसी के बाद पटना के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूल अब ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई कंटिन्यू करा रहे हैं. आपको बताएं कि पटना में 134 सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल हैं. जबकि गैर मान्यता प्राप्त सीबीएसई स्कूलों की संख्या 500 हैं. एडवाइजरी जारी होने के बाद लगभग सभी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज कराना शुरू कर दिया है.

online classes
ऑनलाइन क्लासेज के दौरान पढ़ते बच्चे

कैसे चलती है ऑनलाइन क्लासेज?

ऑनलाइन क्लासेज के तहत शिक्षक घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेस टू फेस, स्कूल के बनाए हुए ऐप के माध्यम से और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों से इंट्रेक्ट कर क्लास ले रहे हैं. वाट्सऐप के माध्यम से बच्चों को असाइनमेंट और होमवर्क दे रहे हैं.

Lockdoun
लॉकडाउन में स्कूल बंद

ऑनलाइन क्लासेज में दिक्कत

हालांकि ऑनलाइन क्लासेज में कई तरह की परेशानियां भी आ रही हैं. मसलन अगर किसी के घर में 2 से अधिक बच्चे हैं, तो सभी को एक ही वक्त में समार्ट फोन उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि आमतौर पर एक घर में इस तरह के एक या दो फोन ही होते हैं. इसके लिए नेट भी बड़ी परेशानी का कारण है. कई बार नेट की स्पीड काफी स्लो होती है तो कई बार ज्यादा यूज करने से नेट पहले ही खत्म हो जाता है. ऐसे में क्लास पूरा करना मुश्किल हो जाता है.

online classes
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ातीं शिक्षिका

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज एक मात्र विकल्प

पटना के अनिशाबाद स्थित राइजिंग सन हाई स्कूल के संचालक डॉ. विजय कुमार भी मानते हैं कि थोड़ी-बहुत समस्या तो आ रही है, लेकिन लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन क्लासेज बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने में उपयोगी साबित हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

सिलेबस पूरा कराना भी जरूरी

पांरपरिक क्लास रूम में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज में थोड़ी मुश्किल जरूर पेश आ रही है, लेकिन वास्तविकता तो यही है कि फिलहाल लॉकडाउन के कारण जो हालात हैं, उसमें इसी तरह से बच्चों की पढ़ाई जारी रखनी होगी. आखिर कोरोना के कारण पढ़ाई रोकी तो नहीं जा सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.