ETV Bharat / city

पटना में पुलिस टीम पर हमला, पुलिसवालों की पिटाई कर अपराधी को भगाया - Nagarnausa ASI Injured in Attack

पटना में शातिर ठग को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ (Attack on Police in Patna) है. हमले में नगरनौसा थाने के सहायक अवर निरीक्षक गणेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस दौरान ठग के परिजन आरोपी को भगाने में कामयाब रहे.

पटना में पुलिस टीम पर हमला
पटना में पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:19 PM IST

पटना: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधी को ले जा रहे पुलिस की टीम पर हमला (Attack on Police in Patna) हुआ है. बताया जाता है कि अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों और अपराधी के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. घटना राजधानी के रामकृष्णा नगर की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी

बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने कई पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की. हमला में नगरनौसा एएसआई घायल (Nagarnausa ASI Injured in Attack) हुए हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. हमले की इस घटना के दौरान लोगों ने अपराधी को भी छुड़ा लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. साथ फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए इस घटना में घायल हुए नगरनौसा थाना के सहायक अवर निरीक्षक गणेश राय ने कहा कि अशोक कुमार नाम के एक शांतिर ठग पर पैसा धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. उसके पटना के राम कृष्णा नगर थाने में छुपे होने की सूचना मिली थी. नगरनौसा से वह अपनी पुलिस टीम को लेकर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र पहुंचे और इसी इलाके से अशोक कुमार नाम के एक साथी ठग को गिरफ्तार किया.

बताया जाता है कि, इसके बाद अशोक की उपस्थिति राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज करवाने के बाद उसे लेकर पुलिस की टीम नगरनौसा की ओर जाने लगी. इसी दौरान चांगर के पास घात लगाए ठग के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. तभी मौके पर मौजूद ठग के परिजनों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में नगरनौसा थाने के सहायक अवर निरीक्षक का सर फट गया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इस दौरान वहां मौजूद ठग के परिजनों ने शातिर ठग अशोक को पुलिस की गाड़ी से निकालकर भगा दिया.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. यहां अपराधी को ले जा रहे पुलिस की टीम पर हमला (Attack on Police in Patna) हुआ है. बताया जाता है कि अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों और अपराधी के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. घटना राजधानी के रामकृष्णा नगर की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, लाठीचार्ज के बाद भागे उपद्रवी

बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने कई पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की. हमला में नगरनौसा एएसआई घायल (Nagarnausa ASI Injured in Attack) हुए हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. हमले की इस घटना के दौरान लोगों ने अपराधी को भी छुड़ा लिया और अपने साथ लेकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. साथ फरार अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: VIDEO: पटना के इस पुलिस वाले की हनक तो देखिए.. सरेआम थाने में महिला से कहा- 'अपने बाप को बुलाओ'

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए इस घटना में घायल हुए नगरनौसा थाना के सहायक अवर निरीक्षक गणेश राय ने कहा कि अशोक कुमार नाम के एक शांतिर ठग पर पैसा धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. उसके पटना के राम कृष्णा नगर थाने में छुपे होने की सूचना मिली थी. नगरनौसा से वह अपनी पुलिस टीम को लेकर राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र पहुंचे और इसी इलाके से अशोक कुमार नाम के एक साथी ठग को गिरफ्तार किया.

बताया जाता है कि, इसके बाद अशोक की उपस्थिति राम कृष्णा नगर थाने में दर्ज करवाने के बाद उसे लेकर पुलिस की टीम नगरनौसा की ओर जाने लगी. इसी दौरान चांगर के पास घात लगाए ठग के परिजनों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. तभी मौके पर मौजूद ठग के परिजनों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस घटना में नगरनौसा थाने के सहायक अवर निरीक्षक का सर फट गया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. इस दौरान वहां मौजूद ठग के परिजनों ने शातिर ठग अशोक को पुलिस की गाड़ी से निकालकर भगा दिया.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 12, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.