पटना: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद के कक्ष में सभी दलों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. इस मौके पर कार्यकारी सभापति ने कहा कि पिछले सत्र में विधान परिषद की कार्यवाही ऐतिहासिक रही, सत्र 1 दिन के लिए भी स्थगित नहीं हुआ. इस बार भी सत्र सुचारू ढंग से चले इसके लिए सभी दल के प्रतिनिधियों से बैठक में चर्चा हुई है.
'तमाम मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरेगी RJD'
आरजेडी इस शीतकालीन सत्र में पटना जलजमाव, बैंक डकैती, लूट और हत्या के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी. प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में कई ज्वलंत मुद्दे हैं, सरकार जनता को उन सभी मुद्दों पर सदन के जरिए जवाब दें. आरजेडी इन तमाम मुद्दों पर सदन में सरकार को पुरजोर तरीके से घेरेगी.
शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को इस सत्र में शामिल करने का आग्रह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि सदन का सत्र काफी छोटा बुलाया गया है. इस छोटे से सत्र में कई मुद्दे नहीं उठाए जा सकेंगे. पार्टी ने सभापति से आग्रह किया है कि शिक्षा से जुड़ी हुई समस्याओं को इस सत्र में शामिल किया जाए. कांग्रेस अध्यक्ष झा ने बताया कि इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष सरकार से सवाल करेगा.
'सरकार पूरी तरह तैयार'
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष को राज्य के ज्वलंत मुद्दे उठाने चाहिए. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार हर ज्वलंत मुद्दे पर विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देगी.