छपरा: छपरा गैंगरेप पीड़ित पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में एडमिट है. जहां उसे देखने के लिए जिले के कई महिला संगठन भी पहुंच रहे हैं. वहीं, रविवार को लेफ्ट का महिला संगठन ऐपवा का एक प्रतिनिधि मंडल भी पीड़िता से मिलने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता से मिलकर उसका हाल-चाल जाना. पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
'हंगामा करने पर भेजा ब्लड सैंपल'
सरोज चौबे ने बताया कि उनके पहुंचने के काफी देर पहले से पीड़ित का बल्ड सैंपल थाने की टेबल पर रखा हुआ था. कोई उसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए नहीं ले जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने पीएमसीएच के टीओपी थाने में हंगामा किया. संगठन की ओर से हंगामा करने पर लड़की का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
राज्य अध्यक्ष ने पीड़ित से की बात
महिला संगठन की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने पीड़ित युवती से मिलकर बात की. उन्होंने बताया कि उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. अब वह लोगों से बात कर पा रही है. उन्हें पीड़ित युवती ने बताया कि स्कूल से लौटते वक्त तीन लड़कों ने वार्ड पार्षद के घर ले जाकर उसके साथ कुकर्म को अंजाम दिया. लड़की वहां से लहूलुहान हालत में घर पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में एडमिट कराया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया.