ETV Bharat / city

अमरेंद्र प्रताप सिंह बोले- इफ्तार पार्टी को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में इन दिनों राजनीतिक इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. 28 अप्रैल को नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की ओर से इफ्तार (JDU Iftar Party) का आयोजन होगा. वहीं इफ्तार पार्टियों पर राजनीति जारी है. जेडीयू के इफ्तार पार्टी पर भाजपा कोटे से बिहार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी राय रखी. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह
मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:48 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना में एक और दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुलाकात कर सकते हैं. इस बार दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार की जेडीयू अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष सलीम परवेज कर रहे हैं. बिहार में इफ्तार पार्टी में पक रही राजनीतिक खिचड़ी पर सबकी नजर है. बिहार में इफ्तार पार्टी के बहाने बन रहे नये राजनीतिक समीकरण के सवाल को भाजपा कोटे से नीतिश कैबिनेट में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh Statement On Iftar Party) इफ्तार पार्टी को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है.

पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी: CM नीतीश के शामिल होने पर बोले शाहनवाज- 'इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं'

प्रश्न पूछना विपक्ष का अधिकारः मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इफ्तार पार्टी जैसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ऐसे मौके पर लोग एक दूसरे के यहां आते जाते हैं. इसलिए हम नहीं मानते हैं कि ऐसी कोई बात है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 5 जून को सरकार के रिपोर्ट कार्ड पेश करने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं. सवाल करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जबाव दिया जायेगा. वर्तमान सरकार की ओर से लगातार बिहार में विकास का काम किया जा रहा है.

अपराध की छिटपुट घटनाएं ही हो रहीः अमरेंद्र प्रताप ने विपक्ष की ओर से बिहार में लगातार अपराध बढ़ने के आरोप पर पटलवार करते हुए कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है और जो छिटपुट घटनाएं हो रही है. निश्चित तौर पर ऐसे मामलों में जो अपराधी पकड़े जाते हैं और उन्हें तुरंत जेल भेजा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि उस समय में मीडिया चैनल भी ज्यादा नहीं था. इसलिए सभी बातें सामने नहीं आ पाता था. अब मीडिया ज्यादा एक्टिव है और सभी बातें सामने आ जाती है. वर्तमान सरकार में जो अपराधिक घटनाएं सामने आती है, निश्चित तौर पर उससे जुड़े अपराधी पकड़े जाते हैं और उन्हें सजा भी दिया जा रहा है.

आरएसएस के इशारे पर बिहार में चल रही सरकार? : कृषि मंत्री से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार के राज में आरएसएस पूरे बिहार में पांव पसार रहा है. आरएसएस के अनुसार ही बिहार की सरकार चल रही है. इस सवाल के जबाव में मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आरएसएस बहुत पुराना संगठन है और लगातार इस संगठन से लोग जुड़ रहे हैं. लोगों के भरोसा के कारण ही यह संगठन देश में ही नहीं विश्व के कई देशों में फैला हुआ है.


पढ़ें-JDU की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव - नीतीश कुमार फिर होंगे आमने-सामने
पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना में एक और दावत-ए-इफ्तार पार्टी में मुलाकात कर सकते हैं. इस बार दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार की जेडीयू अल्पसंख्यक शाखा के अध्यक्ष सलीम परवेज कर रहे हैं. बिहार में इफ्तार पार्टी में पक रही राजनीतिक खिचड़ी पर सबकी नजर है. बिहार में इफ्तार पार्टी के बहाने बन रहे नये राजनीतिक समीकरण के सवाल को भाजपा कोटे से नीतिश कैबिनेट में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh Statement On Iftar Party) इफ्तार पार्टी को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है.

पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी: CM नीतीश के शामिल होने पर बोले शाहनवाज- 'इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं'

प्रश्न पूछना विपक्ष का अधिकारः मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इफ्तार पार्टी जैसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ऐसे मौके पर लोग एक दूसरे के यहां आते जाते हैं. इसलिए हम नहीं मानते हैं कि ऐसी कोई बात है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 5 जून को सरकार के रिपोर्ट कार्ड पेश करने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं. सवाल करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जबाव दिया जायेगा. वर्तमान सरकार की ओर से लगातार बिहार में विकास का काम किया जा रहा है.

अपराध की छिटपुट घटनाएं ही हो रहीः अमरेंद्र प्रताप ने विपक्ष की ओर से बिहार में लगातार अपराध बढ़ने के आरोप पर पटलवार करते हुए कहा कि वर्ष 2005 के बाद बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है और जो छिटपुट घटनाएं हो रही है. निश्चित तौर पर ऐसे मामलों में जो अपराधी पकड़े जाते हैं और उन्हें तुरंत जेल भेजा जाता है. उन्होंने आगे कहा कि उस समय में मीडिया चैनल भी ज्यादा नहीं था. इसलिए सभी बातें सामने नहीं आ पाता था. अब मीडिया ज्यादा एक्टिव है और सभी बातें सामने आ जाती है. वर्तमान सरकार में जो अपराधिक घटनाएं सामने आती है, निश्चित तौर पर उससे जुड़े अपराधी पकड़े जाते हैं और उन्हें सजा भी दिया जा रहा है.

आरएसएस के इशारे पर बिहार में चल रही सरकार? : कृषि मंत्री से जब पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार के राज में आरएसएस पूरे बिहार में पांव पसार रहा है. आरएसएस के अनुसार ही बिहार की सरकार चल रही है. इस सवाल के जबाव में मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आरएसएस बहुत पुराना संगठन है और लगातार इस संगठन से लोग जुड़ रहे हैं. लोगों के भरोसा के कारण ही यह संगठन देश में ही नहीं विश्व के कई देशों में फैला हुआ है.


पढ़ें-JDU की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव - नीतीश कुमार फिर होंगे आमने-सामने
पढ़ें: RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.