ETV Bharat / city

फुलवरी शरीफ: NEET परीक्षा में 641 अंक लाकर उत्तीर्ण हुईं अफशां तुबा, परिजनों में जश्न

पटना फुलवरी शरीफ की अफशां तुबा ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने 720 में से 641 अंक हासिल किए हैं. उनकी इस सफलता से इलाके में हर्ष का माहौल है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 1:04 PM IST

पटना(फुलवारी शरीफ): नीट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस परीक्षा में फुलवारी शरीफ की अफशां तुबा ने 700 में से 641 अंक हासिल किया है. उनकी इस सफलता से घरवालों के साथ-साथ पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. अफशां के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

अपनी मां से साथ तुबा
अपनी मां से साथ तुबा

अफशां बताती हैं कि सभी लोगों को परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार रहता है. ठीक उसी तरह उसे भी था. रिजल्ट देखने पर उसे पता चला कि उसने 720 में 641 नंबर प्राप्त किए हैं. इससे उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. वे आगे चलकर गरीबों का मुफ्त इलाज करना चाहती हैं.

पटना में ली कोचिंग
तुबा ने अपनी शिक्षा कैंब्रिज पब्लिक स्कूल फुलवारी शरीफ से हासिल की. जबकि कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट फ्रेजर रोड से किया. उसने मैट्रिक में 10 सीजीपीए और इंटर में 92 प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया. नीट की परीक्षा में बिहार से 83,038 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 46,327 सफल हुए. इस बार सफलता का प्रतिशत 55.79 रहा है.

गरीबों के लिए काम करेगी आफशां
अफशां की मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि मेरी बच्ची रोजना पढ़ाई करती थी, जिसका परिणाम आज उसे देखने को मिला. मेहनत करने से ही फल मिलता है. वहीं पिता अमरीरूद्दीन अंसारी पीएचईडी ईसलामपुर में जुनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. अफशां ने कहा कि वह कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल कर दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेंगी. साथ ही गरीबों के लिए निःशुल्क काम करेंगी.

माता को दिया श्रेय
नीट पास करने वाली अफशां ने अपनी सफलता का श्रेय मां को दिया. तुबा ने कहा कि आज उनकी कामयाबी के पीछे सिर्फ उनकी मां हैं. उनकी वजह से ही उन्हें यह सफलता हासिल हुई है जबकि मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि वह शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही. वहीं वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद मो. नईम ने कहा कि सभी बच्चे और बच्चियों को इसी तरह मेहनत करके कामयाबी हासिल करनी चाहिए. जिससे कि उन्हें समाज में इज्जत की नजर से देखा जा सके.

पटना(फुलवारी शरीफ): नीट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस परीक्षा में फुलवारी शरीफ की अफशां तुबा ने 700 में से 641 अंक हासिल किया है. उनकी इस सफलता से घरवालों के साथ-साथ पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. अफशां के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

अपनी मां से साथ तुबा
अपनी मां से साथ तुबा

अफशां बताती हैं कि सभी लोगों को परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार रहता है. ठीक उसी तरह उसे भी था. रिजल्ट देखने पर उसे पता चला कि उसने 720 में 641 नंबर प्राप्त किए हैं. इससे उसकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. वे आगे चलकर गरीबों का मुफ्त इलाज करना चाहती हैं.

पटना में ली कोचिंग
तुबा ने अपनी शिक्षा कैंब्रिज पब्लिक स्कूल फुलवारी शरीफ से हासिल की. जबकि कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट फ्रेजर रोड से किया. उसने मैट्रिक में 10 सीजीपीए और इंटर में 92 प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया. नीट की परीक्षा में बिहार से 83,038 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 46,327 सफल हुए. इस बार सफलता का प्रतिशत 55.79 रहा है.

गरीबों के लिए काम करेगी आफशां
अफशां की मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि मेरी बच्ची रोजना पढ़ाई करती थी, जिसका परिणाम आज उसे देखने को मिला. मेहनत करने से ही फल मिलता है. वहीं पिता अमरीरूद्दीन अंसारी पीएचईडी ईसलामपुर में जुनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. अफशां ने कहा कि वह कार्डियोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल कर दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेंगी. साथ ही गरीबों के लिए निःशुल्क काम करेंगी.

माता को दिया श्रेय
नीट पास करने वाली अफशां ने अपनी सफलता का श्रेय मां को दिया. तुबा ने कहा कि आज उनकी कामयाबी के पीछे सिर्फ उनकी मां हैं. उनकी वजह से ही उन्हें यह सफलता हासिल हुई है जबकि मां ईशरत प्रवीण ने बताया कि वह शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही. वहीं वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद मो. नईम ने कहा कि सभी बच्चे और बच्चियों को इसी तरह मेहनत करके कामयाबी हासिल करनी चाहिए. जिससे कि उन्हें समाज में इज्जत की नजर से देखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.