पटना: पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में भव्य आयोजन किया गया. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पटना हाई स्कूल में भी कई दिग्गजों ने शिरकत की.पूर्व छात्र और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी यहां मौजूद रहे और स्कूल के पुराने दिनों को याद किया.
'सौ साल पूरे करना बड़ी उपलब्धि'
आरजेडी नेता ने कहा कि पटना हाई स्कूल अपने समय में राजधानी के चुनिंदा स्कूलों नें शुमार था. अभी स्कूल आने पर बचपन के दिनों में लौट जाते है. विभिन्न क्षेत्रों में देश में इस स्कूल का योगदान रहा. किसी भी संस्थान के सौ साल पूरे करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
'स्कूल की गरिमा के अनुसार ही अतिथियों का आगमन'
सिद्दीकी ने कहा कि स्कूल के छात्रों ने प्रशासनिक सेवा, देश सेवा, समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रौशन किया है. उपराष्ट्रपति के आगमन से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि स्कूल की गरिमा के अनुसार ही इस कार्यक्रम में अतिथियों का आगमन हुआ है.
'घोषणाओं पर अमल करें सरकार'
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो भी घोषणाएं की गई है उनपर अमल किया जाए. सरकार स्कूल के पुराने दिनों की गरिमा हमें वापस लौटा दें इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए. हालांकि भव्य कार्यक्रम पर पैसे खर्च करने और सरकारी स्कूलों की दयनीय अवस्था पर टिप्पणी करने से उन्होंने इंकार किया.