पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं सयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्टूबर को हो रही है. इस बार कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. इसे लेकर बीपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए सूचना जारी कक दी गई है. इसके साथ ही पीटी के लिए बीपीएससी ने कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
वेबसाइट पर जारी किए गए निर्देश
बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर जारी निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही परीक्षा खत्म होने से पहले भी किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.
अभ्यर्थी को साथ लाना होगा पहचान पत्र
अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान अपनी ओएमआर सीट पर किसी प्रकार का मार्क या पहचान अंकित नहीं करेंगे. ओएमआर सीट पर व्हाइटनर या इरेजर लगाना वर्जित है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के पास ब्लू ब्लैक बॉल पेन के अतिरिक्त कोई अन्य सामान नहीं होना चाहिए. अभ्यर्थी को अपने साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड लाना होगा.
किन किन जगहों पर परीक्षा केंद्र बदले गए
बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 अक्टूबर को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कई परीक्षा केंद्रों में बदलाव की जानकारी दी गई है. इनमें प्रमुख हैं जहानाबाद, वैशाली और खगड़िया. जहानाबाद में जारी अशांति को देखते हुए 6 परीक्षा केंद्र बदले गए हैं. जबकि खगड़िया और वैशाली में एक एक परीक्षा केंद्र बदला गया है. इसके साथ ही हाजीपुर में एक परीक्षा केंद्र बदला गया है. जबकि भोजपुर, मुजफ्फरपुर और रोहतास में एक-एक परीक्षा केंद्र के नाम में संशोधन किया गया है.