पटना: दानापुर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को 212 लोगों का कोरोना जांच किया गया. इनमें 58 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए. जिन्हें एहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया. वहीं, जांच के दौरान अस्पताल का आलम यह था कि जहां सबसे अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. वहीं सबसे अधिक कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना से पिता की हुई मौत, बेटे ने कहा- 'सिस्टम के भरोसे रहेंगे तो सब मारे जाएंगे'
अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
दानापुर अनुमंडल अस्पताल में हर एक दिन कोरोना की जांच की जा रही है. गुरुवार को भी 212 लोगों की कोरोना जांच की गई. वहीं, अस्पताल में 320 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया गया. अस्पताल में लोगों की भारी-भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. पंजीकरण काउंटर पर भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिली.
स्वास्थ्यकर्मी हो रहे संक्रमित
दानापुर अस्पताल में तैनात कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में सैनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि आए दिन अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है.