पटनाः एंकर पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से विमानों के जरिये यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं इन यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है. जिसमें संक्रमितों मरीज भी लगातार मिल रहे हैं. आज भी महाराष्ट्र से पटना आए 5 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः ये लापरवाही पड़ेगी भारी! पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी
एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ी
पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से एहतियात के तमाम उपाय किये गए हैं. लोगों को मास्क जरूर पहनने की हिदायद दी जा रही है. बिना मास्क के एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों से ऑथोरिटी जुर्माना भी वसूल रही है. दुबई से दिल्ली होकर पटना आने वाले छपरा के यात्री सुदय राम ने बताया कि सभी जगह कोरोना जांच करने के बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में कोरोना के 9 मरीजों की मौत, 1431 नए संक्रमित मिले
एयरपोर्ट पर दिखी लापरवाही
पटना एयरपोर्ट पर प्रशासन द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन एयरपोर्ट के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में सतर्कता बहुत जरूरी है.