पटना: राजधानी में भारी बारिश लोगों के लिए काल बनकर आई है. खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के कारण सड़क किनारे लगा एक पेड़ ऑटो पर गिर गया. इस हादसे में ऑटो पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई.
बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी थी ऑटो
बताया जाता है कि दुल्हिन बाजार निवासी बबिता देवी अपनी बहन और बेटी के साथ अपने मायके खगौल आई हुईं थी. सभी ऑटो पर सवार होकर अपने घर दुल्हिन बाजार लौट रही थीं. लेकिन तेज बारिश के कारण ऑटो चालक ने ऑटो को एक विशाल बरगद के पेड़ नीचे खड़ा कर दिया. तभी बरगद का पेड़ ऑटो पर गिर गया. जिससे उसपर सवार बबिता देवी और तीन अन्य लोग उस पेड़ के नीचे दब गए. जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से पेड़ के नीचे दबे चारों शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों के साथ ही सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार, एएसपी अशोक मिश्रा और दानापुर विधायक आशा सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. दानापुर सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मृतक के आश्रितों को कबीर अंत्योष्टि के तहत 3-3 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं. जल्द ही आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे के तहत सभी मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजा भी दे दिया जाएगा. विधायक आशा सिन्हा भी इस हादसे से काफी दुखी हैं. उन्होंने मृतक के आश्रितों को ढांढस बांधते हुए उन्हें सांत्वना दी. फिलहाल एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा है. बता दें कि तीन दिनों से हो रही बारिश ने पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश की वजह से पूरा पटना जहां जलमग्न हो गया है. वहीं, इस बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है.