पटना: विधानसभा में आज ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित 8 विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे और संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. दूसरे हाफ में बजटीय चर्चा होगी, जिसमें पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग शामिल है. चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर भी होगा.
सदन की कार्यवाही 11 बजे से
विधानसभा बजट सत्र का आज 14वां दिन है. 11 बजे से प्रश्नकाल की शुरुआत होगी और आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी होगा. ध्यानाकर्षण में भी सरकार की तरफ से प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस
दूसरे हाफ में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बजट पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें : अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन
विधानसभा बजट सत्र का 14वां दिन है. विपक्ष लगातार कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. आज भी महत्वपूर्ण विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे और महत्वपूर्ण विभाग के बजट पर भी चर्चा है, तो विपक्ष प्रश्नों और चर्चा के माध्यम से भी सरकार की मुश्किलें बढ़ाएगा.