ETV Bharat / city

12th National Voters Day: बिहार में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित - बिहार में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

पूरे देश में मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (12th National Voters Day) मनाया गया. जिसको लेकर बिहार में भी कई जिलों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया है. मतदाताओं को उनके कर्तव्य एवं अधिकार की जानकारी दी गई है. कैमूर, जहानाबाद, शिवहर, सारण, गया समेत कई जिलों में जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक किया गया है.

Raw
Raw
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 11:04 PM IST

पटना: पूरे देश में मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया (12th National Voters Day) गया. बिहार के कई जिलों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान मतदातओं के बीच (Awareness Campaign On National Voters Day In Bihar) जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने और निर्भीक, निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता अभियान, लोकतंत्र को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

बता दें कि कैमूर समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने लोगों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ दिलायी है. जहानाबाद समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में अपर समाहर्ता अरविंद मंडल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया है. शिवहर में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलाई है. जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा संवाद कक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं.

वहीं, 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सारण में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. जहां पर जिलाधिकारी से लेकर उपस्थित सभी लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर फोटो भी सेशन करवाया. गया समाहरणालय के सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए. दानापुर प्रखण्ड कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी खींचतान, क्या बिखर जाएगा NDA?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पूरे देश में मंगलवार को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया (12th National Voters Day) गया. बिहार के कई जिलों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान मतदातओं के बीच (Awareness Campaign On National Voters Day In Bihar) जागरूकता अभियान भी चलाया गया है. मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने और निर्भीक, निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प भी लिया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता अभियान, लोकतंत्र को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

बता दें कि कैमूर समाहरणालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने लोगों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शपथ दिलायी है. जहानाबाद समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में अपर समाहर्ता अरविंद मंडल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया है. शिवहर में उप विकास आयुक्त विनोद दुहन सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलाई है. जमुई जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा संवाद कक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं.

वहीं, 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सारण में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. जहां पर जिलाधिकारी से लेकर उपस्थित सभी लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर फोटो भी सेशन करवाया. गया समाहरणालय के सभाकक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए. दानापुर प्रखण्ड कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: सीट बंटवारे को लेकर बढ़ी खींचतान, क्या बिखर जाएगा NDA?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.