ETV Bharat / city

'परिवार समेत जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा', नालंदा में थाना गेट पर हाथ की कलाई को काटकर युवक ने खून से लिखा - etv bihar news

नालंदा में भैंस चोरी का रिपोर्ट लिखवाने गए पीड़ित को थाने का बड़ा बाबू गाली देकर भगा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार भैंस चोरीा का मामला दर्ज करवाने के लिए एसपी से गुहार लगाया, लेकिल वहां भी उसे न्याय नहीं मिला. अब पीड़ित परिवार न्याय नहीं मिलने पर तंग आकर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की धमकी दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में अजीबो गरीब मामला
नालंदा में अजीबो गरीब मामला
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 11:10 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक ने आत्महत्या की धमकी दी (Youth Threatened Suicide In Nalanda) है. दरअसल जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में ही पुलिस वाले उनके दावों की पोल खोलकर रख दी है. मामला सिलाव थाना क्षेत्र गेट की है. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी हाथ की कलाई को काटकर अपने खून से कागज के पन्ने में लिखा कि मैं पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा. आत्महत्या की धमकी देने वाला व्यक्ति सिलाव थाना क्षेत्र के कडाह गांव का रहने बाला स्व रजक शाह का पुत्र मो. आजाद है. पीड़ित मो. आजाद ने बताया कि वो नगर पंचायत के कचरा का गाड़ी चलता है और 2 भैंस बटैया पर लिया था. जिससे वह 8 परिवार का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल

नालंदा में चोरी का मामला पुलिस ने नहीं किया दर्ज : मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रविवार की रात पीड़ित की भैंस चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित सोमवार को सिलाव थाना में आवेदन देने पहुंचा. लेकिन किसी ने इसका आवेदन नहीं लिया और डांट-फटकार लगा कर भागा दिया. जिसके बाद पीड़ित एसपी के मिलने पहुंचा, जहां एसपी के हस्तक्षेप पर थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. पीड़ित बुधवार को फिर थाना पहुंचा. जहां फिर इसके साथ टाल-मटोल किया गया. इसके बाद परिवार के साथ थाना गेट के पास अपनी कलाई काट कर खून से कागज में लिखा कि पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे. उसके बाद पुलिस की नींद खुली तब जाकर इसका आवेदन लिया गया.

'दोनों बटाई भैंस पर जिंदगी जी रहे थे, ससुर का भैंस था जिससे हमलोग जीवन यापन कर रहे थे. एक जिसका भैंस था, वो चोरी हो गया, अब वो पैसा मांग रहा हैं. अब हम क्या करे, उसी भैंसों के सहारे हमारी जिंदगी काट रही थी. थाने में आवेदन देने गए तो बड़ा बाबू गाली देकर भगा दिए. एसपी ने फोन कर कहा कहा कि थाने में जाइए वहां रिपोर्ट दर्ज होगा जाएगा, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो रहा है.' - मो. आजाद, पीड़ित

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक ने आत्महत्या की धमकी दी (Youth Threatened Suicide In Nalanda) है. दरअसल जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में ही पुलिस वाले उनके दावों की पोल खोलकर रख दी है. मामला सिलाव थाना क्षेत्र गेट की है. जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी हाथ की कलाई को काटकर अपने खून से कागज के पन्ने में लिखा कि मैं पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगा. आत्महत्या की धमकी देने वाला व्यक्ति सिलाव थाना क्षेत्र के कडाह गांव का रहने बाला स्व रजक शाह का पुत्र मो. आजाद है. पीड़ित मो. आजाद ने बताया कि वो नगर पंचायत के कचरा का गाड़ी चलता है और 2 भैंस बटैया पर लिया था. जिससे वह 8 परिवार का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल

नालंदा में चोरी का मामला पुलिस ने नहीं किया दर्ज : मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने रविवार की रात पीड़ित की भैंस चोरी कर ली. इस मामले में पीड़ित सोमवार को सिलाव थाना में आवेदन देने पहुंचा. लेकिन किसी ने इसका आवेदन नहीं लिया और डांट-फटकार लगा कर भागा दिया. जिसके बाद पीड़ित एसपी के मिलने पहुंचा, जहां एसपी के हस्तक्षेप पर थाना को मामला दर्ज करने का आदेश दिया. पीड़ित बुधवार को फिर थाना पहुंचा. जहां फिर इसके साथ टाल-मटोल किया गया. इसके बाद परिवार के साथ थाना गेट के पास अपनी कलाई काट कर खून से कागज में लिखा कि पूरे परिवार के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लेंगे. उसके बाद पुलिस की नींद खुली तब जाकर इसका आवेदन लिया गया.

'दोनों बटाई भैंस पर जिंदगी जी रहे थे, ससुर का भैंस था जिससे हमलोग जीवन यापन कर रहे थे. एक जिसका भैंस था, वो चोरी हो गया, अब वो पैसा मांग रहा हैं. अब हम क्या करे, उसी भैंसों के सहारे हमारी जिंदगी काट रही थी. थाने में आवेदन देने गए तो बड़ा बाबू गाली देकर भगा दिए. एसपी ने फोन कर कहा कहा कि थाने में जाइए वहां रिपोर्ट दर्ज होगा जाएगा, लेकिन मामला दर्ज नहीं हो रहा है.' - मो. आजाद, पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.