नालंदाः बिहार के नालंदा में अपराध बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन गोलीबारी, हत्या, लूट की घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में ताजा घटना में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर (Woman shot dead in Nalanda) दी गई. यह घटना बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ले की है. घटना के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा के सूर्य मंदिर परिसर में फायरिंग, अपराधियों की आपसी वर्चस्व में गोलीबारी
एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लियाः नालंदा के नगर थाना क्षेत्र सालूगंज मोहल्ला में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका मो. मन्नू की 36 वर्षीया पत्नी शाहजादी खातून है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है.
शौचालय की टंकी के विवाद में हुई घटनाः घटना के संबंध में मृतका के पिता मो. हबीब ने बताया कि पड़ोसी सोनू से शौचालय की टंकी ढकने का विवाद कई दिनों से चल रहा था. शाम को उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी घर चला गया. मृतका अपने घर के दरवाजे के पर बैठी थी. उसी दौरान उसे गोली मार दी गई. गोली चेहरे में लगी. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिवार को अंदेशा है कि शौचालय की टंकी ढकने की खुन्नस में बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा
"लोगों को लगा की बम चला है, लेकिन मेरी बेटी को गोली मार दी गई. बगल का सोनू नाम के एक आदमी ने मेरी बेटी को गोली मार दी. दो दिन से शौचालय की टंकी को ढकने को लेकर सोनू से झमेला हो रहा था. इसलिए उसने गोली मार दी" -मो. हबीब, मृतका के पिता