नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक के साथ मारपीट (youth brutally beaten in nalanda) का मामला सामने आया है. जहां दीपनगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में एक युवक को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में शराब पीकर गाली गलौज करने मना करने पर युवक ने घर में घुसकर चाकू से गोदा
क्या है पूरा मामला: दरअसल नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र राणाबीघा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. गनीमत रही कि पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई. जिससे उसकी जान बच सकी. जख्मी परबलपुर प्रखंड के निश्चलगंज निवासी आशीष कुमार है.
"युवक अपने भाई के ससुराल नालंदा थाना क्षेत्र के शोभी बीघा गांव आया हुआ था. रात भर रहने के बाद किसी बात को लेकर भाई के साला से कहासुनी हुआ. इसके बाद वह घर लौट रहा था. इसी बीच उसे लगा कि दो बाइक सवार उसका पीछा कर रहा है. जिसके बाद वह एक घर में छिपने लगा. घर में उसे छिपते देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई करने लगे. बच्चा चोरी की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है " - सुनील कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-Murder In Patna : पटना में दोस्तों ने ही चाकू से गोदकर मार डाला