नालंदा: बिहार के नालंदा में हत्या (Murder in Nalanda) के मामले का पुलिस ने खुलास किया है. होली के दिन हिलसा अनुमंडल थाना क्षेत्र के नदहा गांव निवासी वीरेश राम की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) ने बताया कि वीरेश राम की हत्या, तेजाब से जलाकर नहीं, बल्कि उसकी हत्या पीटने के बाद गला दबाकर और खौलता पानी डालकर की गई थी. इस मामले में नदहा के अमित सिंह और नगरनौसा थाना के कछियावा गांव के शंकर जमादार को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने हत्या का किया खुलासा: 'वीरेश की हत्या में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. 18 मार्च 2022 को नदहा गांव के कुछ लोग वीरेश राम के साथ खाने-पीने के लिए जुटे हुए थे. उसी दौरान नगरनौसा थाना के कछियावां गांव के शंकर जमादार भी अपने कुछ दोस्तों के साथ खाने के लिए बैठा था. इसी बीच शंकर जमादार और अमित सिंह के बीच गाली-गलौच और मारपीट होने लगी. इसके बाद सभी एक-दूसरे पर टूट पड़े. उसी दौरान वीरेश राम भी गाली-गलौच करने लगा, तब आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की और खौलता पानी वीरेश राम के शरीर पर फेंकने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी.' - अशोक मिश्रा, SP नालंदा
आरोपी ने गुनाह किया कबूल: एसपी ने बताया कि शाम में वीरेश के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो शव खेत में पड़ा मिला. मामले में आरोपी ने अपना गुनाह कूल कर लिया है. इसके आलावा रेणु देवी एवं पुष्पा देवी की हत्या मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं चंडी थाना के नरसंडा पेट्रोल पंप के पास बीते 3 मार्च को दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले, दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया युवक अश्विनी कुमार उर्फ सूरज कुमार और विपिन कुमार नूरसराय थाना के तेजा बीघा गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Crime In Nalanda: बैटरी चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 20 जाम
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP